April 28, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

चामुदोहर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया सड़क. मानव विकास संस्था ने लोगों के बीच किया कीट वितरित

Advertisement

चामुदोहर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया सड़क. मानव विकास संस्था ने लोगों के बीच किया कीट वितरि

 

Advertisement

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा 

रेयाज खान

 

बरकट्ठा। प्रखंड के ग्राम चामुदोहर के टोला ललकी माटी के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाया है। ग्रामीणों ने चामुदोहर के टोला ललकी माटी से इचाक बरकट्ठा मार्ग तक रोड का निर्माण किया। जिसकी लंबाई 1700 फिट और चौड़ाई 12 फिट है। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क से चामुदोहर गांव के इस टोला में जाने के लिए यहां कोई रास्ता नहीं था। यहां पर लोग आवागमन के लिए पगडंडियों के सहारे आते जाते थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर लोग देश की आजादी से पहले से सड़क की परेशानी से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब कोई व्यक्ति अचानक कभी बीमार पड़ जाता है तो उसे उपचार के लिए बड़ी गाडियां जैसे एंबुलेंस, कार व अन्य वाहन यहां नही पहुंच पाती थी। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मानव विकास संस्था के कार्यकर्ताओं ने इस टोला के बारे में सुना तो संस्था की पूरी टीम पहुंची और इस रोड की चौड़ीकरण कर समतलीकरण करने का प्रस्ताव रखा जिसके एवम में संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने सभी श्रमदान करने वाले को एक एक कीट उपहार के तौर पर देने को कहा था। रोड मरम्मती का कार्य पूर्ण होने पर गूंज के सहयोग से संस्था मानव विकास के द्वारा कीट का वितरण किया गया। जिसमे गर्म कपड़ा, चप्पल, कंबल और अन्य सामग्री शामिल है। ग्रामीण कीट को प्राप्त कर बहुत खुश थे। कीट वितरण के दौरान संस्था सचिव बीरबल प्रसाद, कार्यकर्ता रोबिन कुमार, राहुल कुमार, मरिया दास बासके, दुर्गा सिंह और अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Related posts

जगद्धात्री पूजा के सफल आयोजन को लेकर भारत सेवाश्रम संघ दाबांकी में सभी को दी गयी जिम्मेदारी

hansraj

झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ के बैनर तले बी ए पी एवं पी आर पी का आज दूसरे दिन भी जारी रहा सामूहिक अवकाश

hansraj

जनसंवाद यात्रा का व्यापक राजनीतिक असर, हर तरह होने लगी है स्थानीय मुद्दों की चर्चा

jharkhandnews24

रेन्बो स्कूल में शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु, दी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

भाजपाईयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व विरोध मार्च निकाला

hansraj

विष्णुगढ़ जन वितरण डीलर संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

jharkhandnews24

Leave a Comment