शहीदों की आत्माएं हमेशा हर भारतीय के दिल में जीवित रहेंगी : शैलेश कुमार
शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को आइलेक्स स्कूल के निदेशक शैलेश कुमार ने किया याद
संवाददाता : बरही
आइलेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक शैलेश कुमार ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर देश को आजादी दिलाने वाले रणबांकुरों को याद किया। शैलेश कुमार ने शहादत दिवस पर कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की बुनियाद रहे इन शहीदों की आत्माएं हमेशा हर भारतीय के दिल में जीवित रहेंगी। कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय अंग्रेजी प्रशासन इतना भयभीत और डर गया था कि क्रांतिकारी जेल तोड़ सकते हैं, इसलिए आज ही के दिन 91 साल पहले 23 मार्च 1931 की सायं सात बजे देश के तीन सपूतों शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को फांसी के तख्ते पर लटका दिया था। उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन क्रांतिकारियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।