विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के सदस्य करेंगे वृक्षारोपण
पर्यावरण संतुलन हेतु कम से कम एक पेड़ अवश्य लगावें: लायन प्रेम पाठक
झारखंड न्यूज़ 24
मधुपुर/देवघर/झारखंड:-
उमेश चंद्र मिश्रा
लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के सचिव लायन प्रेम पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे स्थानीय बैकुंठधाम के प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। सचिव श्री पाठक ने इस कार्यक्रम में आमजनों से भी हिस्सेदारी लेने की अपील की। श्री पाठक ने कहा कि आज बढ़ते हुए वैश्विक तापमान को देखते हुए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। कहा कि न सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही बल्कि हर व्यक्ति को जब भी मौका मिले उन्हें वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि लगातार बढ़ रहे वैश्विक तापमान को नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने जन समुदाय से अपील करते हुए कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर व्यक्ति कम से कम एक एक पौधे अवश्य लगावे ताकि अपने पर्यावरण को हरा-भरा रखा जा सके।