खलिहान में सूख रहे केंदू के पत्तो में उग्रवादियों ने लगाई आग
घटनास्थल पर छोड़ा पर्चा
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
पलामू- झारखंड में इन दिनों पलामू के जंगलों में केंदू पतो की तोड़ाई और उसे सुखाने का कार्य हो रहा है । जंगल का टेंडर हुआ है । ठेकेदार मजदूरों को लगाकर पतों की तोड़ाई में लगे है । इसी बीच लेवी वसूलने के लिए इस पर नक्सलियों और उग्रवादियों की भी नजर है । शुक्रवार की रात कुछ इसी तरह घटना हुई । लेवी नहीं मिलने से नाराज टीएसपीसी के उग्रवादियों ने जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के तुलबुला गांव में 40 बोरा केंदू पत्ता में आग लगा दिया । पतों को तोड़ने के बाद उसे सूखने के लिए खलिहान में उसे रखा गया था ।वही इस बाबत विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में कौन लोग शामिल थे, उसे वेरिफाई किया जा रहा है । कांड दर्ज कर लिया गया है । जल्द जानकारी ही इसके बारे मे आप लोगों से जानकारी साझा की जाएगी । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नावा बाजार थाना क्षेत्र के कुंभी कला पंचायत के तुलबुला गांव में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का हथियारबंद दस्ता पहुंचा और 40 बोड़ा केंदू (बीड़ी) पत्ता में आग लगा दिया । जिससे सारे पत्ते खलिहान में सूखने के लिए रखे गए थे । वहीं मौके पर लिखित पर्चा भी छोडा गया । इसमें घटना की जिम्मेवारी लेते हुए बीड़ी पत्ता ठेकेदार बृजेश तिवारी को धमकी दी गई है ।उन्हें कहा गया है कि बृजेश तिवारी ने मोहम्मदगंज वन विभाग के अंतर्गत जितने भी जंगल खरीदे हैं । संगठन को जो भी राशि बनती है, उसको अविलंब जमा करे । नहीं जमा करने पर इससे भी भारी नुकसान होगा और जितने भी खलियान के मुंशी और ठेकेदार हैं, टीएसपीसी संगठन चेतावनी देता है कि खलिहान से एक भी पत्ता उठता है तो उसकी जिम्मेदारी मुंशी और ठेकेदार पर होगी. बात नहीं मानने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी । घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने संवाददाताओं को बताया कि उग्रवादियों की संख्या 30 से 40 के आस पास थी । कुछ लोग बोलेरो से तो कुछ बाइक से आऐ थे । घटनास्थल पर पर्चा छोड़ते हुए 40 बोरा बीड़ी पत्ता में आग लगा दी, जिससे सभी पते जल कर राख हो गए । इधर, घटना की सूचना मिलते ही नावा बाजार के थाना प्रभारी दीपक कुमार दास पुलिस बल के साथ शनिवार को तुलबुला गांव पहुंचे और घटना की जानकारी लिया साथ ही छापामारी की जा रही है ।