Advertisement
गणेश साव ने पंचायत के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
बड़कागांव रितेश ठाकुर
Advertisement
बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत के युवा पंचायत समिति सदस्य गणेश साव ने पंचायत के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। गणेश साव को चुनाव में 1842 वोट मिले वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी महेश साव को 717 वोट मिले। इस प्रकार गणेश साव 1125 वोटों से विजई हुए। बता दें कि पंचायत समिति सदस्य चुनाव हेतु मैदान में कुल पांच सदस्य थे। युवा पंचायत समिति सदस्य गणेश साव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ जनता हमें चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाई है, मैं अपने कामों में खरा उतरूंगा और ग्रामीणों के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।