भवनाथपुर अंचल क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के हो रहे कारोबार को रोकने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने रविवार को आधा दर्जन अवैध रूप से बालू का किए गए भंडारण को जब्त करते हुए पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक बालू माफिया विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. भवनाथपुर पुलिस के पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार सिंह, थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, अंचलाधिकारी रमाशंकर श्रीवास्तव, अंचल निरीक्षक मोहम्मद इंतखाब आलम, कर्मचारी बंसी पाठक ने संयुक्त रूप से कैलान के मंगरदह, अमवाडिह, पंचायत भवन, असनाबांध, मकरी , टाउनशिप रेलवे क्रॉसिंग के बगल में अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू को जप्त करते हुए ग्रामीणों को जिममा दिया. अवैध रूप से बालू का भंडारण करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार सिंह ने बताया उक्त सभी लोगों पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरोध में कार्रवाई की गई है. बताया कि मंगरदह में करिब 20 ट्रेक्टर, मवाडिह में 25 ट्रैक्टर, पंचायत भवन के पास 15 ट्रैक्टर छरी व बालू, टाउनशिप में करीब 15 ट्रेक्टर भंडारण किया गया था. अवैध रूप से खनिज सम्पदा का दोहन के मामले में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें विजय यादव पिता शिवपूजन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य नामजद पर पुलिस जल्द छापामारी कर गिरफ्तार करेगी.
भवनाथपुर अंचल क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के हो रहे कारोबार
Advertisement
Advertisement