एनएसयूआई ने एस.के.एम.यू के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंप कर किया परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने का माँग
चंदन बरनवाल
देवघर।आज कांग्रेस छात्र संग़ठन एनएसयूआई के छात्र नेता अजरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय,दुमका के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जय कुमार शाह जी को एनएसयूआई प्रतिनिधिमण्डल के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पी.जी. सत्र-2020-22 एवं यू.जी. सत्र- 2019-22 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया जाए क्योंकि विश्वविद्यालय पोर्टल में गड़बड़ी होने के कारण बहुत सारे छात्रों का अभी तक परीक्षा फॉर्म नही भरा पाया है क्योंकि परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान रॉल नंबर,फोटो गलत आ रहा है और भी बहुत सारी कठनाइयों का छात्रो को सामना करना पड़ रहा है।जिसके कारण एनएसयूआई छात्रहित को देखते हुए यह माँग करती है कि पी.जी. सत्र-2020-22 एंव यू.जी. सत्र- 2019-22 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाया जाए ताकि भविष्य में किसी भी छात्र को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।मौके पर छात्र नेता अजरुद्दीन अंसारी,त्रिलोचन यादव,माइकल सोरेन,छात्र नेता सैफ दानिश,सुनील यादव,सिकंदर कुमार,मुख़्तार आदि दर्जनो सदस्य मौजूद थे।