May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ विष्णुगढ़ इकाई ने किया शिक्षक मिलन सह वनभोज का आयोजन

Advertisement

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ विष्णुगढ़ इकाई ने किया शिक्षक मिलन सह वनभोज का आयोजन

विष्णुगढ़ : अमूल्य चंद्र पांडे

Advertisement

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के विष्णुगढ़ इकाई के तत्वाधान में एक दिवसीय वनभोज सह शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन पर्यटक स्थल कोनार डैम में किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजप्ता के हजारीबाग जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित एनएमओपीएस के जिला संयोजक रंजीत वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, कटकमदाग की अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक अफजल अंसारी ने किया एवं कार्यक्रम के अंत ट्रक अपनी वाक कला से शमां को बांधे रखा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक शिवदानी प्रसाद ने अपने चुटकुलों लोगों को खूब गुदगुदाया। शिक्षक अब्दुल मालेक ने कबीर वाणी गाकर पूरे महफिल को कबीरमय करने का सार्थक प्रयास किया वरीय शिक्षक प्रदीप स्वर्णकार ने दो गीत दोनो ने किया था प्यार मगर तू भूल गई तथा नफरत की दुनिया को छोड़कर प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे गाकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। हाल ही विवाह बंधन में बंधे शिक्षक पुरुषोत्तम तथा उनकी धर्मपत्नी को सम्मानित किया गया तथा सभी वरीय शिक्षकों ने नव दंपति को दांपत्य जीवन जीने की विद्या सिखाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मुरली मनोहर दास ने कहा विष्णुगढ़ के तमाम अजप्ता के जुझारू साथी रितेश पाण्डेय, सुनील कुमार नापित, रिंकू जी , पंकज मंडल, बिनोद बिहारी, बिनोद रजक, अर्जुन मोदक , भुनेश्वर ठाकुर विकास कुमार अन्य सभी इस बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष प्रवीण ने कहा कि संगठन में एकजुटता होगी तो अजप्ता बड़ी बड़ी लड़ाई जीत सकती है। एनएमओपीएस के जिला संजोजक वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की ताकत की वजह से हाल ही में हमलोगों ने पुरानी पेंशन योजना को प्राप्त किया है आगे भी अपनी मांगों के लिए लड़ाई जारी रहेगी! जिला से आई पूरी टीम ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए विष्णु गढ़ के सभी जुझारू, कर्मठ, ऊर्जावान साथियों का साधुवाद किया तथा अन्य प्रखंड के लिए प्रेरणार्थक करार दिया। वनभोज के दौरान सभी शिक्षकों ने कोनार डैम में नौका विहार का आनंद लिया तथा सभी ने अपनी पसंद के भोजन का आनंद लिया कार्यक्रम आयोजन का मुख्य लक्ष्य था कि विभागीय कार्य के बोझ तले जीवन चलने के बीच तनाव मुक्ति के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। अपने अधिकार को पाने के लिए संगठन का मजबूत एवम सक्रिय होना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में
प्रखंड सचिव ज्ञानबुद्ध ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति की घोषणा की।

Related posts

राजभवन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का अनशन प्रारम्भ

hansraj

संथाल परगना में एसीबी ने जामा थाना के एएसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

jharkhandnews24

आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के जन्मदिन के अवसर पर आजसू देवघर कमेटी ने बाँटे पढ़ाई-लिखाई व खाद्य की सामग्री

hansraj

डीडीसी की अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक

jharkhandnews24

उपायुक्त से मिलीं जेएसएलपीएस समूह की दीदीयां

hansraj

प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंच कर प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ी

hansraj

Leave a Comment