प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंच कर प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ी
भवनाथपुर सांवददाता
ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के चपरी गाँव में मंगलवार की सुबह एक हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहाँ श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी दिलीप सेठ की 24 वर्षीया पुत्री रीना सोनी खुद को चपरी निवासी विजय साह के पुत्र दीपक कुमार की पत्नी बताते हुए चपरी स्थित उसके घर पहुंच गई, लेकिन दीपक के परिजन उसे घर मे घुसने से मना कर दिया। इसके बाद रीना कुमारी ने गांव वालों के सामने खुद को दीपक की पत्नी बताते हुए कहा कि दीपक से प्रेम करती थी, करीब डेढ़ साल तक हम दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे, फिर उसने मुझे घर से ले जाकर हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ कोर्ट में 15 फरवरी 2022 को शादी कर ली। वहीं पर दोनो हमलोग एक साथ कंपनी में काम करने लगे। इस दौरान दीपक के परिजनों को पता चला तो उसे तत्काल वहाँ से बिना बतायें घर बुला लिये। तबसे दीपक भी मुझसे बात नही कर रहा। उससे संपर्क नही हो पाने के कारण उसके घर आयी तो उसके घर वाले घर मे घुसने से मना कर रहे है।