September 10, 2024
Jharkhand News24
जिला

गुमला के वृंदा नवाटोली गांव में पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बैठक संपन्न हुई

Advertisement

गुमला के वृंदा नवाटोली गांव में पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बैठक संपन्न हुई

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

शहरी क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर दूर वृंदा नवाटोली में गुरुवार को थाना प्रभारी मनोज कुमार ग्रामीणों से मुखातिब हुए। ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा बच्चों को शिक्षित करें और क्षेत्र के विकास में एकजुट होकर काम करें। किसी प्रकार की परेशानी आने पर पुलिस द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। वही पुलिस अधिकारियों के गांव पहुंचने से ग्रामीण भी उत्साहित नजर आए। मौके पर ग्रामीणों ने भी कई समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि किसी प्रकार की बिपति या परेशानी आती है तो तत्काल प्रशासन को सूचना करें, कोई भी कानून को अपने हाथ में ना लें। पुलिस को अपना दोस्त समझें और मिलजुलकर क्षेत्र के विकास की दिशा में काम करें। मनोज कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना बेहतर प्रशासन व्यवस्था के लिए विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात कई बिंदुओं पर कार्य करना सुनिश्चित किया गया। जिसमें शिक्षा का विकास कैसे हो, डायन बिसाही कुरीति को कैसे रोका जाए, गांव के तीन चौराहे पर एक बोर्ड लगाया जाए जिसमें थाना ब्लाक हॉस्पिटल फायर ब्रिगेड का नंबर अंकित हो, प्रत्येक गांव या पंचायत से दो आदमी को सम्मिलित कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें थाना का नंबर हो, प्रत्येक पंचायत में 20 लोगों का नाम नंबर थाना में उपलब्ध हो जब समस्या का समाधान ना हो तब संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जा सके, प्रत्येक पंचायत में 2 महीने में प्रशासनिक पदाधिकारी की बैठक की जाए तथा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया सत्यवती देवी, बसंत कुमार और काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Related posts

प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को दी बधाई

jharkhandnews24

लोहरदगा ज़िला के विकास को लेकर झारखण्ड चैंबर गम्भीर: राजेश महतो

hansraj

दुमका में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभाओं को किया संबोधित

jharkhandnews24

जहर खाने के युवक की स्थिति गंभीर. रेफर झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा जया अहमद बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गैड़ा निवासी सुजीत कुमार ठाकुर 23 वर्ष पिता स्व लोकन ठाकुर ने जहरीला दवा खा लिया। जिसें मंगलवार 7 जून की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।

hansraj

चौपारण में पहली बार आयोजित रथ महामहोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

jharkhandnews24

आंदोलन की उपज हसन आजसू, गरीबों को हक दिलाना प्राथमिकता : अमृतलाल मुंडा

hansraj

Leave a Comment