गांव कि गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों तक हर जगह हार जीत की चर्चा में लगे है लोग
संवाद दाता तारिक अनवर मंडरो साहेबगंज झारखंड।
झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के अंतिम चुनाव के बाद लोगों में एक गजब कि हलचल देखी जा रही है। चाय दुकान, नाश्ता दुकान चौपाल आदि से लेकर गली गली तक हार जीत कि चर्चाए हो रही है। लोगों में एक अलग ही माहौल दिख रहा है। मतगणना भले हि कल 31 मई व 1 जून को हो रही है लेकिन लोग अभी ही हार जीत का आंकड़ा लगा रहे हैं। अपने अपने दिमाग से गुना भाग करके प्रत्याशियों का आंकड़ा लगा रहे हैं। कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है कौन कौन कांटे कि टक्कर में हैं सभी के बारे में लोगों में कुछ न कुछ चर्चाएं चल रही है। वहीं मंडरो, बोआरीजोर ओर ठाकुर गंगटी में चर्चा चल रही है कि इस बार परिवर्तन लाना है।तो किसी का कहना है पुराना ही जीतेगा लेकिन टक्कर जबरजस्त होगी ।तो कोई कहता है एकतरफा जीतेगा। हर तरह की चर्चाएं जगह जगह पर हो रही हैं। लोगों के जुबान से सिर्फ पंचायत चुनाव के हार जीत कि ही चर्चाएं हो रही है।चौथा व अंतिम चरण की मतगणना 31 मई व 1 जून को होनी है।इसकी तैयारी पूरी तरह हो चुकी है।अभी तक झारखंड के सभी प्रखंड में ज्यादा वार्ड सदस्य,मुखिया,पंचायत समिति,जिला परिषद का परचम महिला सीटें जीती है।जहां तक जीत हार का आंकड़ा बहुत कम वोटो से हुआ है ।अंतिम चरण की मतगणना गोड्डा जिला बोरीजोर,ठाकुर गांगटी मेहरमा,महागमा व साहेबगंज जिला से मंडरो, साहेबगंज, राजमहल, तालझारी उधवा आदि प्रखंड की जनगणना होना है।इसमें नए चेहरे या पुराने चेहरे उभर के आयेंगे ये मतगणना के बाद साफ हो जाएगा।