जतघघरा से विवाहित महिला घर से लापता. जेवरात व नगदी साथ ले गई
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जतघघरा से एक विवाहिता की लापता होने का मामला सामने आया है। इस बाबत जतघघरा निवासी बिक्रम सोनी पिता शिवशंकर सोनार ने एक लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना में दिया है। जिसमे लिखा है कि 7 मई की सुबह पांच बजे के करीब मेरी पत्नी संजू देवी घर से शौच जाने को कहकर बाहर निकली थी। शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर घरवालों ने काफी खोजबीन किया जिसका कुछ पता नहीं चला। कहा कि मैं अपना इलाज कराने 28 अप्रैल को रांची गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद घर पहुंच कर देखा कि उसकी पत्नी घर में रखें जेवरात और 20 हजार रुपये नगदी को लेकर अपने साथ चली गई है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी पुरनीटांड के पास नायक बस से बरकट्ठा की तरह गई है। बिक्रम सोनी ने पुलिस से अपनी पत्नी की खोजबीन करने की गुहार लगाई है। बिक्रम ने आवेदन की प्रतिलिपि हजारीबाग एसपी और बरही डीएसपी को भी दिया है।