Advertisement
दिग्थु गांव में पूर्व मुखिया के प्रयास से जर्जर व लूज तार को कराया गया ठीक
संवाददाता- सूरज कुमार
चंदवारा – चंदवारा प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह पंचायत अंतर्गत दिग्थू गांव में विगत कुछ महीनो से बिजली के तार जर्जर हो गया था और इस जर्जर तार से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ऐसे में पिपराडीह पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार के पहल पर बिजली के तार को ठीक कराया गया । इस दौरान पूर्व मुखिया धीरज कुमार ने बताया की पिछले कुछ महीनों से यह समस्या था हमने समय समय पर विभाग को इसकी सूचना दीया करते थे । इस समस्या को लेकर विभाग के कर्मी लोग दिगथु गांव पहुंचे और जर्जर तार को ठीक किया गया।
Advertisement