April 28, 2024
Jharkhand News24
जिला

टंडवा प्रखंड के किशनपुर मैदान में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने भरा हुंकार

Advertisement

सीसीएल और कंपनियों की नीति रवैये से भू-दाता नौकरी मुआवजा राशि लेने के लिए ऑफिस का चक्कर लगा रहे नहीं मिल रहा अनन्य:आजसू सुप्रीमो

शिवपुर रेलवे साइडिंग से पैसेंजर ट्रेन नहीं बल्कि उद्योगपति कोयला ढुलाई करंगें ये सबको मालूम नहीं:सुदेश महतो

Advertisement

झारखण्ड के वर्त्तमान सरकार शिष्टाचार को भ्रष्टाचार के रुप में कार्य रही है:आजसू प्रवक्ता- देवशरण भगत

अवैध पत्थर खनन्न की बात हो या अवैध बालू,कोयले में सिर्फ लूट का छूट है वर्त्तमान सरकार में,रैयत भू-दाता बेहाल: देवशरण भगत

पूर्व सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने कहा मुझे गिरने से बचा लिये आजसू सुप्रीमो! 

भाजपा को लगा झटका,आजसू पार्टी के दामन थामें पूर्व विधायक गणेश गंझू 

झारखण्ड न्यूज24

जिला रिपोर्टर:कुन्दन पासवान


टंडवा:-(चतरा) चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा के प्रखंड टंडवा के किशुनपुर मैदान में आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो का शिरकत हुआ। आजसू पर्टी के मिलन समारोह में ग्रमीणों व कार्यकर्ताओं की जन सैलाब उमड़ पड़ा। मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कार्यवाहक अध्यक्ष महेश महतो,आजसू कोल यूनियन अध्यक्ष लखन साहू द्वारा संचालन संयुक्त रूप से किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को आजसू कार्यकर्ताओं ने संस्कृति रीति रिवाज के साथ डोल-नगाड़े व फूलमाले एवं बुके देकर भव्य रूप से स्वागत किया। इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय सुप्रीमो सह अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा की औद्योगिक नगरी टंडवा में कोल कंपनियों की गीद्दी नजर है और राजनीतिक चुनौतियां भी है समय और वर्तमान समय में देश- राज्य के लिए इस क्षेत्र का मूल्यांकन बड़ गया है।टंडवा प्रखंड केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार को करोड़ो रूपये धन संपदा मुनाफा दे रहा है।या क्षेत्र धन संपदा से परिपूर्ण है। इस राज्य के लिये वरदान साबित होना चाहिए न की अभिशाप। परन्तु हकीकत कुछ और है यां के विस्थापित रैयत नौकरी मुआवजा के लिए पेपर लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। जब ऊर्जा के क्षेत्र का चयन होता है तब वँहा के स्थानीय लोगों के हित में विस्थापन नीति सुख सुविधाएँ कानून होनी चाहिए लेकिन इसका विपरीत लागू किया जाता है।

विस्थापन नीति को लेकर सीसीएल कम्पनि बेपरवा है,1.50 लाख विस्थपित परिवार कागज लेकर ऑफ़िस के चक्कर लगा रहे हैं। इस क्षेत्र में कोयले उत्खन्न कार्य कर रहे माँ लक्ष्मी-आंबे,वीपीआर,डालमिया,बीएलए कोल ट्रांसपोर्टिंग तथा अन्य कंपनियां मौजूद है। लोगों को छोटे-छोटे टुकड़े में बांट दिया गया है। बड़ी आंदोलन की जरूरत है। भारत सरकार को ऊर्जा के क्षेत्र में सामाजिक विकास के लिए चिंता करनी चाहिए। कोल उत्खनन के क्षेत्र में चुनौतियां खड़ी हो रही है। भारत सरकार और राज्य सरकार को एक जुट होकर निराकरण करना होगा। पानी का छिड़काव नहीं होता कैसे यां के लोग रह रहे हैं बड़ा चिंता का विषय है,यहां मानवीय मूल्यों को देखकर काम करना चाहिये,सिर्फ़ बाहरी कंपनियों ने आर्थिक मूल्यों को लूटने का कार्य कर रही है।राजनेता कुछ एमपी, एमएलए की लड़ाई में पड़े हैं।हमे ऐसे जयचंदों को पहचानना होगा। यहां के दो चार लोग आगे बढ़ेंगे और बाकी चौकीदार बनकर रह जाएंगें। कहा कि विस्थापित के लिए कोर्ट अलग होना चाहिए।जमींन और विस्थापन का समाधान पर विचार करना चाहिए। कोल कंपनियों को एक समान नियम होनी चाहिए।आगे कहा की आने समय मैंने देखा कि कंपनी द्वारा किस प्रकार से खनन्न कर कोयले निकाला जा रहा है। बीच में गांव बसे हुए हैं उन गाँव के लोगों को विस्थापन करना चाहिए इसके बाद कोयले की खनन्न करना  चाहिए लेकिन यां कंपनियां मनमानी कर रही है। उन ग़ांव के लोगों को विस्थापन तक नहीं करना बड़ा दुर्भाग्य देखने को लगा। उस पर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

 

 

सिमरिया विधानसभा के पूर्व विधायक गणेश गंझू ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थामा आजसू का दामन,पहिले भजपा में थे शामिल!

पूर्व में गणेश गंझू 2014 में जेवीएम पर्टी से विधायक बने थे इसके बाद भाजपा पार्टी में शामिल हो गए थे। गणेश गंझू ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा जहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भव्य रूप से माला पहनकर उनका स्वागत किया। इस उपरांत गणेश गंझू के साथ-साथ पूर्व डीआईजी संजय रंजन सिंह ने भी पार्टी का दामन थामा पूर्व में हजारीबाग में भी अपना योगदान दिए हैं उनका भी स्वागत किया गया। इस मौके पर गणेश गंझू ने अपने वक्ता में कहा कि कुछ लोगों ने मुझे गिराने का काम किया जिसे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संभाल लिए उन्होंने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि अब से जब तक रहूंगा आजसू पार्टी में ही रहूंगा। कहा कि 2014 से लेकर 2019 तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया जहां जनता के हर सुख- दुख में भागीदारी निभाई। अपने कार्यकाल के दौरान सड़क दुर्घटना के मृतक आश्रित परिवारों को ग्यारह लाख तक रुपये (1100000)  तक मुआवजा दिलाने का काम किया जो अब लागू नहीं है। लोगों को दुर्घटना में योने-पौने भावों में खरीद बिक्री किया जा रहा है जो बड़ी दुर्भाग्य की बात है। पुनः आजसू पार्टी के बैनर तले आम लोगों के लिए आवाज उठाने का काम करूंगा।आगे सिमरिया विधानसभा के विधायक प्रत्याशी मनोज चन्द्रा पर तंज कसते हुवे कहे की मानवीय मूल्यों को छोड़ एमपी एमएलए की लड़ाई में शामिल है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मुझे अपने एक साथी पर विश्वास था कि नया लड़का है बेहतर कार्य करेगा। लेकिन वह एमपी और एमएलए बनने की लाईन में खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि राज्य के 81 विधानसभा में एमपी,एमएलए बनते रहेंगे लेकिन मानवीय मूल्यों के साथ खड़ा होना सबसे बड़ी भागीदारी है। यहां के लोग रोज अपनी समस्याओं को लेकर  पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने मनोज चन्द्रा पर तंज कसते हुए कहा कि हमने यहां की लोगों की लड़ाई को लड़ने के लिए लोगों को संगठित करना शुरू ही किया  लेकिन लड़ाई को समाप्त करके एमपी,एमएलए की लड़ाई में जुट गया।

उन्होंने कहा कि साथ छोड़ने से हमारी मूलवासियों की लड़ाई समाप्त नहीं होगी, हम फिर से और मजबूती से मूलवासियों की हित के लिए लड़ाई लड़ना शुरू करेंगें। मौके पर आजसू पार्टी के बड़कागांव प्रभारी रोशन लाल चौधरी, केंद्रीय सचिव पारसनाथ सिंह, केंद्रीय सदस्य नंदा थापा, जिला अध्यक्ष छोटू सिंह भोक्ता, अशोक गहलोत, रंजीत गुप्ता, रामदेव भोक्ता,रामदेव पासवान, भोला महतो,छोटू पासवान,अशोक महतो,सरोज गुप्ता, अनिल राम, विनोद राम, बैजनाथ महतो, जितेंद्र महतो,मनोहर साव,कंचन यादव, जानकी महतो, जितेंद्र महतो, मनोहर महतो,संदीप महतो, शिवलाल दांगी, उमेश गुप्ता, सरोज गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकता, ग्रमीण जनता उपस्तिथ थे।

Related posts

झारखंड बीएससी नर्सिंग कॉम्पिटेटिव एक्जाम में उपेंद्र को पूरे झारखंड में 788 वां रैंक तथा ओबीसी में 348 वां रैंक मिला

hansraj

फिर से कोर्ट पहुंचा बन्ना गुप्ता-सरयू राय का घमासान, स्वास्थ्य मंत्री ने दर्ज करवाया दूसरा मानहानि का केस

jharkhandnews24

सांसद खेल महोत्सव आयोजन के लेकर बैठक संपन्न, मैराथन दौड़ एवं साइकलिंग में प्रतिभागियों का नामांकन हुआ शुभारंभ

jharkhandnews24

हजारीबाग के प्रतिष्ठित मटवारी हाउस कंपाउंड की रहने वाली सुमीरखा प्रसाद का हुआ परलोक गमन

jharkhandnews24

चैनपुर के सदान बुकमा गांव में जंगली हाथियों ने 3 गरीब किसानों के कच्चे मकान को किया ध्वस्त, किसानों ने घर से भागकर बचाई अपनी जान

hansraj

जिला निर्वाचन सह उपायुक्त ने मतदाताओं को जागरूक के लिए प्रचार रथ किया रवाना

hansraj

Leave a Comment