October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

भुत डाईन के चक्कर में एक महिला की गई जान

Advertisement

भुत डाईन के चक्कर में एक महिला की गई जान

बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट

Advertisement

बरडीहा थाना क्षेत्र के बरछाबांध गांव में भूत डायन को लेकर गांव निवासी छठू यादव के बहू यानी जितेंद्र यादव के 35 वर्षीय पत्नी सोशीला देवी को गांव के लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर था। मझिआंव रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गढ़वा के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। इधर घायल महिला के ससुर छठू यादव ने बताया था कि सुरेश साव के परिवार के लोगों के द्वारा बहु के साथ मारपीट की है। वहीं सब पुराने विवाद को लेकर हमारी बहू को भूत डायन कह कर मारपीट किया है। वहीं घायल सोशीला देवी ने बताई थी कि हम पूजा के लिए उस टोला पर मुर्गा को लेने गए हुए थे और पुराने बात विवाद को लेकर भुत डाइन कह कर हमारे साथ सुरेश शाह की पत्नी फुलकुंवर देवी,बेटी मंजू देवी, बेटा जसवंत साव एवं जसवंत शाह की पत्नी जीतन देवी और दिलीप शाव की पत्नी सरिता देवी के द्वारा घेरे कर मारपीट किया गया है। वहीं छठू यादव के द्वारा बताया गया था कि मारपीट की घटना की सूचना बरडीहा थाना में दे दी गई है। वहीं घटना के संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना के दिन एंजूरी काट कर दे दिया गया था और घायल को लेकर मझिआंव, गढ़वा और रांची रिम्स ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा मंगलवार को आवेदन दिया गया है प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related posts

पंचायत समिति सदस्या विभिन्न कर्मा पूजा स्थलों का दौरा की

hansraj

आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण बैद्यनाथ धाम की पहचान -उपायुक्त

hansraj

ग्रमीणों ने मिशन बदलाव एवं कामडारा पुलिस को आभार व्यक्त किया

hansraj

मारपीट की अलग अलग घटना में तीन महिलाएं घायल

hansraj

सरकारी सेवकों के लिए मिलने वाली सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देने हेतु समन्वय समिति की बैठक आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त ने की अध्यक्षता

jharkhandnews24

जिला पलायन श्रोत केंद्र शिविर आयोजित, महीला मुक्ति संस्था और जन साहस ने चलाया जागरुकता अभियान

hansraj

Leave a Comment