- बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हत्या को लेकर हाता में हिंदुओं ने निकाला जन आक्रोश रैली
पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड
सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हाता में बांग्लादेश में हो रहे लगातार हिंदुओं हमले एवं अत्याचार,देवी देवताओं के मंदिरों को तोड़े जाने, साधु संत को बेरहमी से मारने, एवं जेल में भरे जाने के मामले में हाता में हिंदुओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जवाबी कार्रवाई की मांग किया।बतादें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार और बेरहमी से हत्या के खिलाफ पोटका के हाता में भी उसके विरोध में हिंदुओं ने हुंकार भरा । हाता रामगढ़ आश्रम से भारी संख्या में हिंदुओं ने जन आक्रोश रैली निकाली जो हाता पेट्रोल पंप तक जन रैली के शक्ल में गई। इस रैली में विरोध जताते हुए कहा कि अभिलंब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो।भारत बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके वहीं बांग्लादेश सरकार हाय हाय के साथ कई नारे लगाए गए। इस अवसर पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, मनोज राम, दुलाल मुखर्जी, जिला परिषद सूरज मंडल,अरुणा सारंगी, मुखिया सुखलाल सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज,पोलटू मंडल, शंकर चंद्र गोप,सुनील कुमार दे आदि के साथ भारी संख्या में हिंदू आबादी शामिल था।