बरकट्ठा से अमित यादव ने जानकी यादव को पछाड़कर मारी बाजी. पांच प्रत्याशियों पर भारी पड़ा नोटा
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव बरकट्ठा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। अमित यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जानकी प्रसाद यादव को 3660 मतों से पराजित कर दिया। चुनाव मतगणना के 23 वें राउंड की समाप्ति के बाद मिले मतों में मतदाताओं ने पांच प्रत्याशियों से अधिक नोटा को मत दिया है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अमित कुमार यादव को 82221 मत, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को 78561 मत, निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता को 39524 मत, लोकहित अधिकार पार्टी की प्रत्याशी कुमकुम देवी को 12516 मत, लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद को 7878, निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद को 4387, निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार पासवान को 4088, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद मोदी को 3975, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार यादव को 2364, निर्दलीय प्रत्याशी शमशाद आलम को 2342, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरजू प्रसाद वर्मा को 2179, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी महादेव राम को 2126, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार यादव को 1822, निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार को 1504, निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत पांडेय को 1436, निर्दलीय प्रत्याशी निकिता कुमारी को 807, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार को 696, निर्दलीय प्रत्याशी अनूप कुमार को 686, निर्दलीय प्रत्याशी अनिल राय को 427, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव यादव को 330 तथा नोटा को 1031 वोट पड़े हैं।