November 3, 2024
Jharkhand News24
जिला

माइल रेलवे साइडिंग से होता है कोयले का अवैध कारोबार

Advertisement

माइल रेलवे साइडिंग से होता है कोयले का अवैध कारोबार, कांग्रेस विधायक ममता देवी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

रामगढ़- रजरप्पा थाना क्षेत्र के माइल स्टेशन रेलवे साइडिंग से कोयले का अवैध कारोबार होता है । जबकि यह कहना है रामगढ़ से कांग्रेस की विधायक ममता देवी का है । उन्होंने इस आशय का पत्र झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को लिखा है । विधायक द्वारा कोयला चोरी को लेकर मुख्य सचिव को लिखे पत्र के बाद क्षेत्र के कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है । विधायक ममता ने पत्र में आरोप लगाया है कि रजरप्पा के माइल रेलवे साइडिंग में अवैध कोयले का कारोबार sendoz impex Ltd के नाम से किया जा रहा है। साइडिंग में बीसीसीएल धनबाद से आए कोयले में चोरी का कोयला मिलाकर उसे रांची के मुरी स्थित हिंडालको समेत स्थानीय फैक्ट्रियों में भेजा जा रहा है ।
विधायक ने पत्र में कहा है कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है sendoz impex Ltd के पास न तो माइल रेलवे साइडिंग का स्टॉक पेपर है और न ही माइनिंग का चालान है । उसके पास न ही जीएसटी का पेपर और न ही पर्यावरण और प्रदूषण संबंधी कागजात हैं । इस तरह sendoz impex Ltd कंपनी साइडिंग चलाने की सभी शर्तों उल्लंघन कर रहा है, जिससे झारखंड सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है ।विधायक ममता देवी ने कोयला चोरी मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।रामगढ़ जिले में कोयला चोरी को लेकर विधायक ममता देवी पहले भी आवाज उठाती रही हैं । जबकि कुजू थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लदे ट्रकों को छोड़े जाने के मामले पर भी उन्होंने काफी हो-हंगामा मचाया था । साथ ही कुजू क्षेत्र और रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक बड़े उद्योगपति के स्पंज आयरन फैक्ट्रियों में चोरी का अवैध कोयला खपाने के सवाल पर भी सरकार तक अपनी बात पहुंचाई थी । तब उन्होंने रामगढ़ पुलिस पर कोयला तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था । अब माइल रेलवे साइडिंग मामले को लेकर वे फिर से सुर्खियों में आई हैं ।

Related posts

आजसू पार्टी देवघर जिलाध्यक्ष ने किया गाँवों का दौरा, सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ

jharkhandnews24

भारत सेवाश्रम संघ दाबांकी में जगद्धात्री पूजा कलश यात्रा के साथ सुभारम्भ

hansraj

बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सेवा रविवार की सुबह से बाधित

hansraj

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने मनाई विश्व पर्यावरण दिवस

hansraj

राजद का कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष राजेश हेंब्रम को बनाया गया

hansraj

एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी मैं अब पारस अस्पताल रांची के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर गेस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और हेमेटोलॉजी विशेषज्ञ देंगे ओपीडी सेवा

jharkhandnews24

Leave a Comment