तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का होटल रूकमनी इन में हुआ शुभारम्भ
मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने दीप प्रज्जवलित कर किया विधिवत शुरूवात
झारखण्ड न्यूज 24
टंडवा
कुन्दन पासवान
टंडवा:- में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य अभय जी के सानिध्य में सिखाया जा रहा है योग,आसन्न व प्रणायाम। टंडवा के होटल रूकमनी इन परिषर में योगगुरू स्वामी रामदेव जी की संस्था पतंजलि योगपीठ व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट टंडवा ईकाई द्वारा तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने दीप प्रज्जवलित कर किया है। उन्होनें अपने संबोधन में लोगों से प्रतिदिन योग सत्र में शामिल होकर सिखने व अपने दैनिक जीवन में लागु कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए आह्वान किया है। विधायक श्री दास ने कहा कि भारत की यह प्राचीन विद्या आज भी उतना हीं आधुनिक है और कारगर भी इसलिए योग को अपने जीवन में उतारना चाहिए।इस मौके पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्च अभय जी के सानिध्य में सभी को योग,प्रणायम व आसन्न सिखाया जा रहा है। विशेष योग शिविर आज से शुरू होकर आगामी 21 जून तक चलेगा साथ हीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन विशेष योग शिविर का समापन किया जाएगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक प्रकाश पाठक, युवा समाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार गुप्ता, बाल कृष्ण यादव व समाजसेवी राजेश कुमार रजक लगे हुए हैं।