May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

नगर भवन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना WDC 2.0 अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला एवं क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

नगर भवन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना WDC 2.0 अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला एवं क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

लोहरदगा।

आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को सदर प्रखण्ड मुख्यालय के समीप नगर भवन, में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना WDC 2.0 अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला एवं क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन जलछाजन प्रकोष्ठ-सह-आँकड़ा केंद्र (WCDC) लोहरदगा द्वारा किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद लोहरदगा अध्यक्ष रीना कुमारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी लोहरदगा शिव पूजन राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी लोहरदगा अनुप कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी लोहरदगा संतोष पाण्डेय, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक- डॉ रंजन, JTDS के वित्त एवं प्रशासनिक पदाधिकरी मनींद्र तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी कृष्णा राम मांझी, WCDC लोहरदगा के जिला तकनीकी विशेषज्ञ प्रिंस कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में लोहरदगा जिला के जन प्रतिनिधिगण – कोलसिमरी पंचायत की मुखिया सुखमनी उरांव, लावागईं पंचायत की मुखिया ललिता देवी, चंदलासो पंचायत की मुखिया दशमति उरांव, ककरगढ़ पंचायत के मुखिया चिमनी टोप्पो, किरी पंचायत के मुखिया रामेश्वर लोहरा, नरौली पंचायत के मुखिया अरविंद उरांव, कैरो पंचायत के मुखिया वीरेंद्र महली, नरौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुखमनी देवी, गजनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता लकड़ा, कैरो पंचायत के उप मुखिया रवि प्रजापति भी उपस्थित रहे। इन सभी का सम्मान शॉल ओढ़ाकर किया गया।
जलछाजन परियोजना PMKSY WDC 2.0 अन्तर्गत क्रियान्वित परियोजना के विभिन्न मदो में किए गए उत्कृष्ट कार्यों से संबंधित किसानों की सफलता की कहानियों का संकलन पुस्तक सभी प्रतिभागियों के बीच वितरण किया गया।
जिला परिषद अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि जिला में जल संरक्षण और मृदा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। कई गांवों में कार्य किये गए हैं। आप सभी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जलछाजन के महत्व के बारे में सभी अतिथियों ने अपनी बात कार्यशाला में रखी एवं ग्रामीणों को संबोधित किया।
परियोजना अंतर्गत अनिमा एक्का को मुर्गी पालन, सबा खातून को बकरी पालन, मंगलेश्वर उरांव को सोलर पंप सेट के समुचित उपयोग, मुस्तान खान को मिर्च की खेती, मैरातून बीबी को गाय पालन, दीपक उरांव को अरदेन चेक डैम के निर्माण में सहयोग एवं रोहित उरांव को सरसों की खेती में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

Advertisement

Related posts

रक्त खरीद बिक्री संबंधित मामले के आधार पर प्रतिदिन बिना पूर्व सूचना के नगर थाना के पदाधिकारियों द्वारा आकर ड्यूटी पर लगे सुरक्षाकर्मियों को उठाकर ले जाया जा रहा है।

hansraj

हजारीबाग के भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रामगढ़ विस क्षेत्र के पूर्व विधायक शंकर चौधरी का लिया आशिर्वाद, शंकर चौधरी ने दिया जीत का आशिर्वाद

jharkhandnews24

भारत सेवाश्रम पाथरा धूमधाम से मनाया गया दुर्गा पूजा

hansraj

कृष्ण वल्लभ आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी

jharkhandnews24

कांडी प्रखंड के 3 पंचायतों में कई महीनों से राशन कार्ड धारियों को नहीं मिल रहा है नमक।

hansraj

जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ

jharkhandnews24

Leave a Comment