May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ

Advertisement

जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ

खेल हमें शारीरिक, मानसिक एवं अनुशासन की सीख देता है : उपायुक्त

संवाददाता : हजारीबाग

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद हजारीबाग के तत्वाधान में आज 25 जुलाई को जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय हजारीबाग में हुआ। इसके अतिरिक्त जिला स्कूल एवं हजारीबाग हाई स्कूल हजारीबाग में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नैंसी सहाय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ी बच्चों के अच्छे प्रदर्शन हेतु सदैव फीट रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय ने खेलो झारखंड 2023 में शामिल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों में फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के प्रति रुचि को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि खेल हमें शारीरिक, मानसिक एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की सीख देता है। शुभारंभ दिवस के प्रथम चरण में सभी 16 प्रखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच प्री सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच खेला गया। प्रथम प्रतियोगिता सदर एवं कटकमदाग के बीच मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कटकमदाग 2-0 से विजय हुआ। इसी प्रकार दारू एवं टाटीझरिया अंतर्गत खेल में दारू 3-2 से विजय हुआ। डाडी व कटकमसांडी में डाडी 3-0 से विजय हुआ। वहीं बड़कागांव एवं बरकट्ठा में बड़कागांव 1-0 से विजय हुआ। पदमा एवं चलकुसा में पदमा 4-0 से विजय हुआ। चुरचू व बरही में चुरचू 2-0 से विजय हुआ। विष्णुगढ़ बनाम केरेडारी में विष्णुगढ़ 1-0 से विजय हुआ। इचाक बनाम चौपारण में इचाक 3-0 विजय हुआ। उक्त मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला लकड़ा सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

बारिश के इंतजार में सुख रहे बिचड़े, नहीं हो रही धान की रोपाई

jharkhandnews24

आधा किलो कम राशन देने हेतु बुधवाचक पंचायत के डीलर मो अमजद हुसैन पर लगा गंभीर आरोप

hansraj

अल्पायु में नन्द पंडित जी की मृत्यु कुड़ु वासियों के लिए अपूरणीय क्षति- गंगोत्री देवी

reporter

सोशल मीडिया में दिनभर छाए रहे राज्य भर के बीएलओ

jharkhandnews24

एयरपोर्ट निर्माण के शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द करें पूर्णः-उपायुक्त

hansraj

उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने आज समाहरणालय के पहले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया

hansraj

Leave a Comment