कांडी प्रखंड के 3 पंचायतों में कई महीनों से राशन कार्ड धारियों को नहीं मिल रहा है नमक।
– संवाददाता – मनोज राम
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत मझिगावॉ, हरिहरपुर एवं डुमरसोता के राशन कार्ड धारियों को आज कई महिनो से नमक नहीं मिल रहा है जबकि तीनों पंचायत के डीलर द्वारा पूछे जाने पर बताया जाता है कि हम लोगों को लॉगइन भवनाथपुर द्वारा ऑनलाइन सो होता है तथा हम लोगों का राशन का उठाव कांडी प्रखंड मे होता है केवल चावल गेहूं एवं मिट्टी तेल दिया जाता है नमक के विषय में बताया जाता है कि आप लोगों का नमक यहां पर नहीं आ रहा है अब हम लोगों का नमक कहॉ मिलेगा हम लोगों को भी मालूम नहीं है।
आज तीन पंचायत हरिहरपुर,डुमरसोता एवं मझिगवां को भवनाथपुर से प्रखंड एवं अंचल हटाकर कांडी प्रखंड में कर दिया गया है लेकिन खाद आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग, एवं शिक्षा विभाग का कार्य आज भी भवनाथपुर प्रखंड में होता है। यह तीनों पंचायत के जनता अपना काम के लिए कभी भवनाथपुर प्रखंड तो कभी कांडी प्रखंड का दर-दर की ठोकरें खाते फिर भी काम नहीं हो पाता है।
कांडी प्रखंड में यह तीनों पंचायत को छोड़कर सभी बच्चे पंचायत में सभी कार्ड धारियों को नमक दिया जाता है लेकिन यह तीनों पंचायत का दुर्भाग्य है कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ से भी वंचित हैं।