राणी सती मंदिर में तीन दिवसीय दादी उत्सव, भव्य भजन संध्या के साथ हुआ संपन्न
सुप्रसिद्ध भजन गायक बिट्टू बिहारी के भजनों की धुन पर दादी भक्त जमे रहे मंदिर परिसर में लगता रहा जय दादी का जयकारा
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर मे तीन दिवसीय दादी उत्सव के अंतिम दिन देर शाम मंदिर परिसर में भटिंडा निवासी वर्तमान हजारीबाग निवासी सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने अपने मनमोहक भजनों से दादी भक्तों को झुमाया। सुप्रसिद्ध भजन गायक बिट्टू बिहारी ने सर्वप्रथम दादी जी की आरती एवं पुष्पांजलि की जिसके पश्चात उन्होंने हनुमान जी की आरती के साथ भजन प्रारंभ किया। भजन के क्रम में उन्होंने राणी सती दादी की अनेकों भजन प्रस्तुत की। उनकी अनेकों भजन सुनकर दादी भक्त मंत्र मुग्ध हो रहे थे पूरा मंदिर दादी मय हो गया था। मंदिर में जय दादी की जयकारों की गूंज गूंजती रही। उनकी भजनों की धुन पर दादी भक्त जमे रहे मंदिर परिसर में। लोग अपने मोबाइल पर कैद करते रहे मनमोहक भजनों को। दादी भक्त उनसे सेल्फी लेने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा थे। तो कोई उनके साथ उनसे मुलाकात कर अपना परिचय दे रहे थे। तो कोई उन्हें साधुवाद दे रहा था ऐसे मनमोहक भजनों को जो राणी सती मंदिर के परिसर में हुआ।
भव्य भजन संध्या से पूर्व राणी सती समिति के पदाधिकारी ने सुप्रसिद्ध भजन गायक बिट्टू बिहारी का भव्य स्वागत किया। तो वही पदाधिकारी ने आए उनके साथ मंडली का भी स्वागत किया। भजन संध्या की समाप्ति के बाद सभी दादी भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसके साथ तीन दिवसीय दादी उत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ।