May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व इंस्पेक्टर ने किया बैठक, ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का किया मांग

Advertisement

दो पक्षों के जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प में दो दिन बाद घायल युवक का रिम्स में हुई मौत

दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

Advertisement

जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व इंस्पेक्टर ने किया बैठक, ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का किया मांग

संवाददाता : बरही

बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो गांव में दो दिनों पूर्व दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प हुई। जिसमें दोनो पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इस बाबत दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इस बीच गुरुवार शाम संध्या इलाज के दौरान एक युवक की रांची रिम्स में मौत हो गई, खबर सुनकर क्षेत्र में मातम पसर गया। पीड़ित पक्ष पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान शुक्रवार को बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार के पहल पर चतरो गांव में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में घटना की निंदा किया गया। वही इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से गिरफ्तारी की मांग की गई। इधर पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कांड संख्या 201/23 में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 337, 338, 307, 452, 504, 506 के तहत सेवा पंडित सहित दस नामजद अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जिसे युवक रोहित कुमार के मौत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इधर शुक्रवार को मृतक रोहित पंडित के पिता बासुदेव पंडित ने बरियातू थाना में पुलिस को फर्दब्यान देकर सेवा पंडित, अनिता देवी, राजू पंडित, पूजा देवी, सीताराम पंडित, मनीषा देवी, नरेश पंडित आदि पर अपने पुत्र, पत्नी एवं बहु को जान मारने के नियत से हमला करने एवं जान से मार देने का आरोप लगाया है। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में आरोपियों को बख्सा नही जायेगा, उनके गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी ने की बैठक :

घटना के बाद चतरो गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार, स्थानीय मुखिया विजय यादव ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की बात सुनी। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का मांग किया है।

Related posts

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई संपन्न

hansraj

मतदान हुआ टाई तो लॉटरी के माध्यम से बनी रीना कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित और विनोद उरांव बने उपाध्यक्ष

hansraj

भवनाथपुर कांडी के मुख्य मार्ग पर चलती हुई बाईक से गिर कर महिला हुई घायल

hansraj

मारवाड़ी अग्रवाल नरेड़ी परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

jharkhandnews24

14 जून को जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का होगा चुनाव तैयारी हुई पूरी

hansraj

दो माह में केंद्र सरकार मणिपुर में नहीं कर पायी शांति की स्थापना: मंत्री आलमगीर आलम

jharkhandnews24

Leave a Comment