Advertisement
भवनाथपुर कांडी के मुख्य मार्ग पर चलती हुई बाईक से गिर कर महिला हुई घायल
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
Advertisement
भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य पथ पर दुल्हर नदी के समीप रविवार को बाईक से गिरकर एक महिला घायल हो गई। घायल महिला का नाम बनखेता निवासी राजनाथ ठाकुर की 50 वर्षीया पत्नी राजमनी देवी है। उन्हें ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार राजनाथ ठाकुर अपनी पत्नी राजमनी देवी को बाईक पर बैठाकर किसी कार्य हेतु अपने घर बनखेता से टाउनशिप जा रहे थे, तभी दुल्हर नदी से आगे राजमनी देवी की साड़ी बाईक की पिछले पहिये में फंस गयी और वें बाईक से गिरकर घायल हो गई है।