पूर्व उप मुखिया को नक्सलियों ने 9 राउंड गोली मारकर हत्या कर दी।
डुमरी:अपराधियों के हौसले बुलंद हैं लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं नक्सली।मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने एक बार फिर से बड़ी वारताद को अंजाम दिया है डुमरी प्रखंड के जारीडीह पंचायत के पूर्व उप मुखिया को अपराधियों ने गोली मारी और रड से वॉर कर हत्या कर दिया।इस तरह की वारदात से पूरा इलाका दहल गया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर पहले चार की संख्या में आए थे और अस्लम अंसारी पर गोलियां बरसाने लगे जिससे उनकी मौके पर हीं मौत हो गई और मौके से अपराधी फरार हो गए।घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह डुमरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और छानबीन में जुटी हुई है घटनास्थल पर मौजूद लोग पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे कि जब एक पूर्व उप मुखिया ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की कौन पूछेगा।जिस तरीके से पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई यह बहुत ही दुखद है।वहीं घटना डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह पंचायत के तेलियाबहियार के पास की है।बताया गया कि गोली मारने के बाद उसे मोटे रड से भी वार किया गया है बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार की देर रात 10 बजे की है। तेलियाबहियार के पास उप मुखिया अस्लम अंसारी डुमरी से अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान अचानक चार से पांच की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने अस्लम पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। बताया गया कि नक्सलियों ने अस्लम पर नौ गोलियां चलायी गई हैं जिसमें सात गोली अस्लम को लगी है और दो राउंड जिंदा गोली भी पुलिस ने बरामद किया है।सभी के पास हथियार था और सभी नारे लगा रहे थे की हत्या करने का कारण है की स्पष्ट सूचना अभी तक नहीं मिल सकी है।वहीं लोगों ने बताया कि पहले दो की संख्या में और पूछने लगे कि ये तुम्हारा घर है इतने में ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे और पीछे से दो लोग और थे जो वर्दी पहने हुए थे।जानकारी अनुसार यह मामला पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है इधर घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरी और पीरटांड़ थाना की पुलिस बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दी है इधर इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है लोग डरे-सहमे हुए हैं वहीं पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान क्षेत्र में चला रही है।