May 19, 2024
Jharkhand News24
धर्म

भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना का पर्व है मंडा : बसंती देवी

Advertisement

भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना का पर्व है मंडा : बसंती देवी

● मुरुबन्दा में हुआ मंडा पर्व का आयोजन, देखने के लिए उमड़ी लोगो की भारी भीड़

Advertisement

● धधकती आग में नंगे पांव चलकर शिव भक्तों ने दिया भक्ति का परिचय

प्रिंस वर्मा, रामगढ़

मुरुबन्दा में बुधवार को धूमधाम के साथ मंडा पर्व संपन्न हो गया। मंडा पर्व के दौरान शिवभक्त अंगारों में नंगे पांव चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया। इस दौरान भक्त दर्द की परवाह किए बगैर बोलो से बोलो भक्ता बोलो शिवाय महेश के नारों से पूरा क्षेत्र  गुंजायमान हो गया । मंडा पर्व के दौरान यहां भक्तों ने शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना किया। वही इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया था। जिसमें भारी भीड़ उमड़ कर मेले का आनंद उठाया, और जमकर खरीदारी भी किया। इससे पूर्व सोमवार शाम को ही शिव भक्त लोटन सेवा करते हुए मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

लोगों ने उठाया छऊ नृत्य का आनंद

मंडा पूजा समिति द्वारा देर रात यहां छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया बसंती देवी व विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता चित्रगुप्त महतो, भाजपा नेता युगेश महतो द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। मौक़े पर उन्होंने कहा कि मंडा पर्व भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना का पर्व है। इस पर्व को करने वाले भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। तत्पश्चात बंगाल से आए कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर नंदकिशोर महतो, रामलगन नायक, सुखदेव महतो, भोला कुमार,  भूपेंद्र कुमार, संदीप कुमार आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव राजेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष खिरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार  सहित कई मौजूद थे।

Related posts

सावन मास की दुसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

hansraj

पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर गंगा आरती के तर्ज पर पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती का हुआ आयोजन, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

jharkhandnews24

केरेडारी और कटकमदाग के कई अखाड़ा धारियों को विधायक मनीष जायसवाल ने भेंट किया लाठी और तलवार

jharkhandnews24

बाबा की शरण में सीएम हेमंत सोरेन: महादेव के दरबार में लगाई हाजिरी, देवघर में जुटी हजारों की भीड़

hansraj

बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया वट सावित्री पूजा

hansraj

सत्संग… भागवत कथा का 5वां दिन, शास्त्री बोले- कथा सुनने से आत्मशांति प्राप्त होती है और भजन में ही जीवन का सार होता है – कथावाचिका रौशनी शास्त्री

reporter

Leave a Comment