September 11, 2024
Jharkhand News24
धर्म

भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना का पर्व है मंडा : बसंती देवी

Advertisement

भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना का पर्व है मंडा : बसंती देवी

● मुरुबन्दा में हुआ मंडा पर्व का आयोजन, देखने के लिए उमड़ी लोगो की भारी भीड़

Advertisement

● धधकती आग में नंगे पांव चलकर शिव भक्तों ने दिया भक्ति का परिचय

प्रिंस वर्मा, रामगढ़

मुरुबन्दा में बुधवार को धूमधाम के साथ मंडा पर्व संपन्न हो गया। मंडा पर्व के दौरान शिवभक्त अंगारों में नंगे पांव चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया। इस दौरान भक्त दर्द की परवाह किए बगैर बोलो से बोलो भक्ता बोलो शिवाय महेश के नारों से पूरा क्षेत्र  गुंजायमान हो गया । मंडा पर्व के दौरान यहां भक्तों ने शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना किया। वही इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया था। जिसमें भारी भीड़ उमड़ कर मेले का आनंद उठाया, और जमकर खरीदारी भी किया। इससे पूर्व सोमवार शाम को ही शिव भक्त लोटन सेवा करते हुए मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

लोगों ने उठाया छऊ नृत्य का आनंद

मंडा पूजा समिति द्वारा देर रात यहां छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया बसंती देवी व विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता चित्रगुप्त महतो, भाजपा नेता युगेश महतो द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। मौक़े पर उन्होंने कहा कि मंडा पर्व भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना का पर्व है। इस पर्व को करने वाले भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। तत्पश्चात बंगाल से आए कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर नंदकिशोर महतो, रामलगन नायक, सुखदेव महतो, भोला कुमार,  भूपेंद्र कुमार, संदीप कुमार आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव राजेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष खिरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार  सहित कई मौजूद थे।

Related posts

चैती दुर्गा पूजा मेला बिशनपुरमें उमड़े श्रद्धालुओं का

hansraj

नव दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

hansraj

कीर्तन करने से मन को शाँत कर कष्टों को हरता है- बांग्ला कीर्तनिया मौसमी अधिकारी

reporter

चड़कपूजा उत्सव को ले क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना

reporter

रक्तदान को महादान समझते हैं युवा व समाजसेवी- प्रेसिडेंट अजहर आलम

hansraj

बान्दो :श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

reporter

Leave a Comment