खुटिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बनी सविता सिंह
धुरकी प्रखंड से कैफ अंसारी की रिपोर्ट
Dhurki- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतगणना के पहले दिन खुटिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सविता सिंह ने शानदार जीत हासिल कर पंचायत का नाम रोशन किया है! बताते चलें कि खुटिया पंचायत के समाजसेवी कमलेश कुमार सिंह की धर्मपत्नी सविता सिंह हैं जिन्होंने शानदार समर्थन लाकर जीत हासिल किया, वही निर्वाचि पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र मिलने के बाद समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया, एवं खुटिया पंचायत समिति सदस्य सविता सिंह जिंदाबाद, कमलेश कुमार सिंह जिंदाबाद, खुटिया पंचायत वासिय जिंदाबाद के नारे लगाकर श्री कमलेश व उनकी धर्मपत्नी सविता सिंह को फूल माला से स्वागत किया, वही समर्थकों ने जोरदार नारे लगाते हुए बाबा बंशीधर मंदिर के प्रांगण में हाजरी लगाकर पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए पूजा अर्चना एवं वंदन कर शांति खुशहाली एवं समृद्धि के लिए कामना किया, श्रीमती सविता सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि यह जीत खुटिया पंचायत के मतदाताओं की जीत है, मैं सरकार की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रयास करूंगी, पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का मेरा पूर्ण वादा रहेगा! उन्होंने यह भी बताया कि यह जीत जनता की जीत है, उन्होंने अपने जन समर्थकों सहित अपने पंचायत के सभी मतदाताओं एवं ग्रामीणों का तहे दिल से आभार व्यक्त कर हार्दिक बधाइयां दी मौके पर अमरेश यादव, नेसार खान सहित अन्य लोग मौजूद थे