May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला
Advertisement

यूपी के दो दिवसीय प्रवास के दौरान पर्यावरणविद ने कई कार्यक्रमों में किया शिरकत*

ऊटारी रोड से संकेंद्र कुमार के रिपोर्ट

Advertisement

पलामू। विश्वव्यापी पर्यावरणविद् संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल एवं प्रधान सचिव सह ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल यूपी के दो दिवसीय प्रवास के दौरान वहां के थाना, कॉलेज , स्कूल समेत कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर विलुप्त प्रजाति के कई पौधे लगाकर प्रकृति की सुरक्षा और संरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सोनभद्र जिले के कोन थाना परिसर राजकीय इंटर कॉलेज, बागेसोती पंचायत सचिवालय और बागेसोती कुटिया मध्य विद्यालय परिसर में वहां के प्रधानाचार्य अमर बहादुर यादव, थाना प्रभारी उमेश राय, प्रधान अवध राम, और बीडीओ मोहम्मद तारिक के साथ संयुक्त रुप से पौधरोपण किया। पर्यावरणविद ने उक्त परिसर में हिमाचल के कपूर, नेपाल का रुद्राक्ष, भूटान का सिंदूर एवं आम और अमरुद के पौधे का वितरण कर कार्यक्रम को यादगार बनाया।उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए कहा कि आज शिक्षक समाज में ज्ञान का दान देता है। शिक्षक ही है जो अपने ज्ञान से समाज के लोगों के जीवन में अंधकार को समाप्त करता है
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा है कि जो कोई भी समाज को निःस्वार्थ भाव कोई काम करता है उसे लोग देवतुल्य मानकर उनकी पूजा करते है।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि लोगों को शिक्षक से ज्ञान , करमा पूजा से प्रकृति और पुलिस से देश एव सरहद की होती सुरक्षा होती है।
करमा पूजा पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड को हिमाचल का कपूर और छत्तीसगढ़ से आए हुए आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश भगत को नेपाल का रुद्राक्ष का पौधा देकर पर्यावरणविद कौशल ने सम्मानित किया।
पूनम जायसवाल ने लोगों को शिक्षक दिवस एवं करमा पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि पौधा लगाकर अपने बच्चे की तरह बजाए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमर बहादुर यादव ने कहा कि पर्यावरणविद के द्वारा दिए गए पौधा आज मेरे विद्यालय में पेड़ होकर फल फूल दे रहे हैं मौके पर वनवासी कल्याण सेवा समर्पण के रविंदर कुमार, सीताराम उरांव , प्रशांत शेखर मिश्रा ,एसआई ओम प्रकाश यादव,राम भागवत पटेल, श्याम बिहारी जायसवाल समेत अन्य कई लोग शामिल थे।

Related posts

सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह का हुआ आकस्मिक निधन, अंत्येष्टि के दौरान सदर विधायक पंहुचे घाट, नमन कर दी श्रद्धांजलि

hansraj

15 साल बाद हजारीबाग में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27-28 मई को होगी आयोजित

hansraj

जनता दरबार का आयोजन कर उपायुक्त ने आमजनों के समस्याओं का किया समाधान

jharkhandnews24

कांग्रेस पार्टी की डपोक पंचायत में बैठक सम्पन्न, जागेश्वर यादव बनें अध्यक्ष व मो सोबराती उपाध्यक्ष

hansraj

बगड़ू गांव के जामुन टोली के मैदान में युवा सद्भावना फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन

hansraj

उपायुक्त ने जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले आए,सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश

jharkhandnews24

Leave a Comment