Advertisement
कुशवाहा, साव, यादव, वारसी, राठौर कांग्रेस संगठनात्मक के बीआरओ बनें
संवाददाता – कृष्णा कुमार
Advertisement
हजारीबाग : – झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा उपेन्द्र कुशवाहा को चतरा जिला के चतरा नगर पथलगढ़ा प्रखंड, चतरा ग्रामीण का उदय साव को रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड, चितरपुर प्रखंड रामगढ़ ग्रामीण का सरयू यादव को चतरा जिला के कुन्दा प्रखंड प्रतापपुर प्रखंड हंटरगंज प्रखंड का अब्दुल मनान वारसी को रामगढ़ जिला के मान्डु प्रखंड पतरातू प्रखंड रामगढ़ नगर का तथा सुनिल सिंह राठौर को चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड कान्हा चट्टी प्रखंड मयूरहंट प्रखंड का प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है । जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि इनके नियुक्ति पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन्हे हार्दिक बधाई दी है ।