Advertisement
सुल्ताना पंचायत के उपमुखिया बने सुबोध कुमार दुबे
झारखंड न्यूज24 : कटकमदाग
दुर्गेश कुमार सिंह
Advertisement
सुल्ताना पंचायत के उपमुखिया पद पर सुबोध कुमार दुबे उर्फ बीनू ने ने जीत हासिल कर उपमुखिया बने है ।वही उन्होंने उपमुखिया बनने पर कहा कि इस पंचायत को हम विकाश की लहर बहाने की काम करेंगे, गरीबो की हमेशा सेवा करते रहेंगे। जो भी समस्याएं है हम उनका निर्वाह हमेशा करने में सक्षम रहेंगे। जनता मुझे जिस तरह आशीर्वाद दिए है उनका हम सभी कर्त्तव्यों को निभाने का काम करुंगा।