राष्ट्रीय उच्च पथ पलमा से गुमला के चौड़ीकरण एवं मुअवाजा भुगतान हेतु कैम्प आयोजन किया गया
सुधाकर कुमार गुमला
राष्ट्रीय उच्च पथ पलमा से गुमला के चौड़ीकरण हेतु सिसई एवं भरनो अंचल में 28 राजस्व ग्रामों की भूमि अर्जन किया गया है जमीन मालिक के भुगतान की कार्रवाई प्रगति पर है। उपायुक्त गुमला श्री सुशांत गौरव के द्वारा प्रतिदिन प्रयवेक्षण कर भुगतान का कार्य आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगर भवन में भुगतान हेतु कैंप आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया और उक्त आदेश के अनुपालन में नगर भवन में लगातार कैंप आयोजित कर भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त गुमला के द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ रैयतों के खाते में राशि हस्तांतरण करने का सख्त निर्देश दिया गया। वर्तमान में प्राप्त कुल 2.63 करोड़ में से लगभग 1.48 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है उपायुक्त द्वारा अवशेष 1.15 करोड़ राशि को रैयतों के खाते में हस्तांनांतरित करने का सख्त निर्देश दिया गया।
रैयतों के बीच भूमि की राशि बढ़ी हुई दर पर प्राप्त हो रही है। इसलिए रैयतों के बीच राशि प्राप्त करने का उत्साह दिखा जा रहा है।
उपायुक्त के द्वारा सख्ती दिखाते हुए दो-तीन कर्मियों पर कार्रवाई भी करने का निर्देश दिए।
गुमला से पलमा पथ में सिसई अंचल के 12 भरनों के 09 एवं गुमला के 07 राजस्व ग्रामों की भू-अर्जन और राशि भुगतान की करवाई प्रगति पर है। उपायुक्त गुमला के अथक प्रयास से रैयतों को राशि भुगतान तीव्रता से प्राप्त हो रही है। विभिन्न प्राप्त शिकायात संबंधित प्राप्त आवेदन पत्र पर उपायुक्त के द्वारा कड़ी करवाई की चेतावनी दी है।