बेस में उप मुखिया का चुनाव संपन्न
दिव्यांग घुजाली कुमार महतो हुए विजय
संवाददाता चंदन कुमार राणा
कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत में निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खलखो के नेतृत्व में उप मुखिया का चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमे सर्वप्रथम सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया । जबकि बेस पंचायत में कुल नौ वार्ड है जिसमे दो वार्ड सदस्यों ने पर्चा भरा पहला में घुजाली कुमार महतो दूसरा प्रमिला कुमारी लिंडा । जिसमे घुजली कुमार महतो को कुल पांच मत प्राप्त हुआ । जबकि प्रमिला कुमारी लिंडा को चार मत प्राप्त हुआ । एक वोट से दिव्यांग घुजाली कुमार महतो विजय प्राप्त हुए । विजय प्राप्त होने के उपरांत उप मुखिया को शपथ दिलाया गया ।
इस संबंध में मुखिया दीपक यादव ने कहा कि हमारे पंचायत में नौ वार्ड सदस्यों में से घुजाली कुमार महतो दोनों पैर से दिव्यांग है । ऐसे में इन्हें जनता ने वार्ड सदस्य के रूप में चयन किया । और वार्ड सदस्यों ने इन्हें उप मुखिया के रूप में चयन कर अपने पंचायत ही नहीं पुरे जिले में मिसाल कायम किए हैं । मैं अपनी तरफ से सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ ।
इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, पूर्व पंचायत समिति तिलेश्वर गँझू, बी.ओ, पंचायत सचिव राम प्रसाद महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत कुमार, राजू कुमार,विकास कुमार, अवधेश कुमार,रोजगार सेवक सेवक विकास कुमार पांडे सहित सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।