December 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

NH-19 पर लावारिस हालत में खड़ी मिली बाइक,तरह-तरह की चर्चाएं

Advertisement

NH-19 पर लावारिस हालत में खड़ी मिली बाइक,तरह-तरह की चर्चाएं

डुमरी:निमियाँघाट थाना क्षेत्र ईसरीबाजार बाईपास में फ्लाई ओवरब्रिज तुरीटोला के निकट शुक्रवार की रात लावारिस हालत में बाइक खड़ी कर गया।शनिवार की देर रात में ग्रामीणों ने इसकी सूचना निमियाँघाट पुलिस को दी जिसके बाद निमियांघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने उक्त स्थल पर पहुँचकर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें की अनुशील क्लीनिक के निकट बाईपास में शुक्रवार की रात कोई लावारिस हालत में बाइक खड़ी कर गया। शनिवार को देर रात तक ग्रामीणों ने बाइक को देखा तो भीड़ जमा हो गई।यह बाइक किसकी है और यहां कैसे आयी के बारे में पता किया गया लेकिन बाइक मालिका पता नहीं चल सका।इतना हीं नहीं बाइक पूरी तरह चालू अवस्था में छोड़ कर चला गया है कोय।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हीरो पायसन प्रो काले व लाल कलर के बाइक संख्या जेएच 10यू-1637 खड़ी करके कोई कहीं चला गया। जिसका कोई अता पता नहीं चल रहा है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना निमियाँघाट पुलिस को दी। पुलिस ने लवारिस बाइक को थाना ले गई है।फिलाल निमियाँघाट पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।उधर लावारिस बाइक के मिलने से कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह बाइक यहां कैसे पहुंची और किसकी है।कहीं किसी ने घटना को अंजाम देकर तो यहां अपराधी छोड़ कर तो नहीं चले गए हैं।यह बाइक का असली मालिक कौन है। हालांकि ग्रामीणों ने हीरो बाइक पर लगे नंबर प्लेट के आधार पर ऑनलाइन जांच की तो उपरोक्त नंबर धनबाद के प्रकाश गुप्ता के नाम पर दर्ज पाया गया।फिलहाल निमियाँघाट पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

डीएमएफटी मद से दिव्यांगजनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल का वितरण, उपायुक्त ने किया वितरण

jharkhandnews24

चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े 14 किलो अफीम और साढ़े दस किलो डोडा के खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

jharkhandnews24

अल्पायु में नन्द पंडित जी की मृत्यु कुड़ु वासियों के लिए अपूरणीय क्षति- गंगोत्री देवी

reporter

अब तीन को नही छह जून को देवघर आएंगे सीएम हेमंत, करेंगे गरीबो के बीच परिसम्पत्तियों की वितरण कुमार सौरभ देवघर देवघर। राज्य के मुख्यमंत्री हेंमन्त सोरेन तीन जून को नही बल्कि अब छह जून को आएंगे। उक्त जानकारी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व महा नगर अध्यक्ष सुरेश साह ने दी। उन्होंने बताया कि श्री सोरेन का कार्यक्रम बदल गया है। अब वे छह जून को दोपहर बाद 12 बजे के करीब के के स्टेडियम में आएंगे। बताते चले कि श्री सोरेन कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन के अलावे गरीबो में परिसम्पत्तियों का वितरण करेंगे।

hansraj

नव झारखंड फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने हजारीबाग जिला एवं रामगढ़ जिला के कई गांव का किया भ्रमण

jharkhandnews24

राजस्व निरीक्षक संघ गुमला ने मुख्यमंत्री के नाम गुमला उपायुक्त को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा

hansraj

Leave a Comment