NH-19 पर लावारिस हालत में खड़ी मिली बाइक,तरह-तरह की चर्चाएं
डुमरी:निमियाँघाट थाना क्षेत्र ईसरीबाजार बाईपास में फ्लाई ओवरब्रिज तुरीटोला के निकट शुक्रवार की रात लावारिस हालत में बाइक खड़ी कर गया।शनिवार की देर रात में ग्रामीणों ने इसकी सूचना निमियाँघाट पुलिस को दी जिसके बाद निमियांघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने उक्त स्थल पर पहुँचकर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें की अनुशील क्लीनिक के निकट बाईपास में शुक्रवार की रात कोई लावारिस हालत में बाइक खड़ी कर गया। शनिवार को देर रात तक ग्रामीणों ने बाइक को देखा तो भीड़ जमा हो गई।यह बाइक किसकी है और यहां कैसे आयी के बारे में पता किया गया लेकिन बाइक मालिका पता नहीं चल सका।इतना हीं नहीं बाइक पूरी तरह चालू अवस्था में छोड़ कर चला गया है कोय।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हीरो पायसन प्रो काले व लाल कलर के बाइक संख्या जेएच 10यू-1637 खड़ी करके कोई कहीं चला गया। जिसका कोई अता पता नहीं चल रहा है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना निमियाँघाट पुलिस को दी। पुलिस ने लवारिस बाइक को थाना ले गई है।फिलाल निमियाँघाट पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।उधर लावारिस बाइक के मिलने से कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह बाइक यहां कैसे पहुंची और किसकी है।कहीं किसी ने घटना को अंजाम देकर तो यहां अपराधी छोड़ कर तो नहीं चले गए हैं।यह बाइक का असली मालिक कौन है। हालांकि ग्रामीणों ने हीरो बाइक पर लगे नंबर प्लेट के आधार पर ऑनलाइन जांच की तो उपरोक्त नंबर धनबाद के प्रकाश गुप्ता के नाम पर दर्ज पाया गया।फिलहाल निमियाँघाट पुलिस जांच कर रही है।