May 21, 2024
Jharkhand News24
जिला

रंगे हाथ साइबर क्राइम करते 10 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

Advertisement

रंगे हाथ साइबर क्राइम करते 10 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

एम – रहमानी जामताड़ा

Advertisement

जामताड़ा : साइबर क्राइम का हब माने जाने वाले जामताड़ा में साइबर थाना की पुलिस रेस हो गई है इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बकाया बिजली बिल वसूली के नाम मैसेज भेज कर ठगी करने का मामला बढ़ते जा रहा है इसी बीच जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध के अड्डों पर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें कुल 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए है पकड़े गए साइबर अपराधियों के नाम शब्बीर अंसारी, रमजान अंसारी, ताहिर अंसारी, प्रमोद कुमार मंडल, योगेश कुमार मंडल, वीरेंद्र कुमार मंडल, संदीप कुमार मंडल, जैकी कुमार मंडल, धनराज मंडल और राम किशुन मंडल बताए गए हैं इनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, 27 फर्जी सिम, 2 बैंक पासबुक, 5 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल और नगद 94080 बरामद किए हैं
पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में बताया गया है कि सभी अपराधी बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को मैसेज भेजकर साइबर ठगी करने करते थे फर्जी बकाया बिल वसूली और पैसा नहीं देने पर बिजली कनेक्शन काट देने का मैसेज कर ये साइबर ठग करते थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और ये पकड़े गए ऐसा करने वाले अब तक 50 अपराधी जा चुके जेल जामताड़ा में बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली वसूली के नाम पर मैसेज करने वाले और लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अब तक दर्जनों मामला दर्ज किया है वहीं इन मामलों में अब तक कुल 50 साइबर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है जामताड़ा एसपी ने दी जानकारी जामताड़ा एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों द्वारा बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर फर्जी मैसेज भेजा जाता था और साइबर ठगी करने का काम करते थे इसके खिलाफ सूचना पाकर छापेमारी की गई और यह पकड़े गए एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी बंगाल, ओडिशा और बिहार के राज्यों का सिम का इस्तेमाल करते थे इसे लेकर संबंधित राज्यों के पुलिस को सूचना दी गई है और कार्रवाई की जा रही है एसपी ने आम लोगों से ऐसे फर्जी मैसेज आने पर सतर्क रहने और पुलिस को सूचना देने की अपील की है !

Related posts

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2023 को लेकर विशेष जागरूकता अभियान के तहत Walkathon Rally का किया गया आयोजन

hansraj

जिप सदस्या प्रीति कुमारी ने बरही में ट्रेनों के ठहराव को लेकर भारतीय रेल मंत्री को मेल द्वारा मांग पत्र भेजा

hansraj

विभागीय आदेश के बाद जांच करने पहुंचे बीईओ

hansraj

प्राथमिक विद्यालय जलहिया में छात्रों के बीच मुखिया ने किया बैग व राशि का वितरण

hansraj

भाजयूमो कार्यसमिति सह मंडल सशक्तिकरण का बैठक हुआ संपन्न

jharkhandnews24

छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत परिजनों का रो रो का बुरा हाल

hansraj

Leave a Comment