May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

नशा मुक्त समाज के निर्माण में किशोरों की भूमिका अहम, डॉक्टर दिलीप कुमार बहेरा

Advertisement

नशा मुक्त समाज के निर्माण में किशोरों की भूमिका अहम, डॉक्टर दिलीप कुमार बहेरा

सद्दाम खान :- किस्को

Advertisement

किस्को प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग,समाज कल्याण विभाग एवं सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के सयुंक्त तत्वावधान में किस्को प्रखंड के राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय किस्को,जनवल एवं आंगनबाड़ी केंद्र तीसीया में नशा निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन |
कार्यक्रम की शुरुआत में पियर एजुकेटर की अगुवाई में गाँव में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे किशोर समूह के सदस्य नारा लगाते हुए पुरे गाँव में घूम कर ग्रामीणों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया |तथा राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय किस्को,जनवल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार बेहेरा एवं स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के नोडल शिक्षक उर्मिला तिर्की ने किशोरों को संबोंधित करते हुए कहा की आज के किशोर नशा की तरफ बहुत जल्द आकर्षित हो रहे है और अपना भविष्य को खराब कर रहे है और गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है अतः सभी किशोर आज प्रण ले कि हम न नशा करेंगे न करने देंगे क्यूंकि आप ही हमारे देश के भविस्य है आपको नशा उन्मूलन में हमेशा अग्रणी भूमिका निभानी होगी और आपको इस कार्य हेतु जहां भी मेरे सहयोग कि आवश्यकता है मैं हमेशा तैयार हुँ चिकित्सा पदाधिकारी ने किशोर को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम नशा निषेध दिवस का आयोजन कर रहे हैं जिसका उद्देश्य है गॉंवो एवं समाज को नशा मुक्त बनाना साथ ही कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चे भी तम्बाकू एवं ड्रग जैसी खतरनाक चीजों के आदि हो जाते हैं अपने समाज के बच्चो को भी हमें इसकी बुरी लत से बचाना हैं। साथ ही किशोरों को नशा पान के गंभीर परिणाम के विषय पर जानकारी देते हुए बतलाया गया की नशा के सेवन से हमे कई प्रकार कि बीमारिया होती है जैसे कैंसर, हाई ब्लड प्रेसर ,डायबिटीज और साथ है ये हमारे शिक्षा को भी प्रभावित करता है और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है | अंत में सभी किशोर ने सपथ लिया कि हम अपने गावं और समाज को नशा मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभायेंगे |इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार बेहेरा, नोडल शिक्षक उर्मिला तिर्की , C3 इंडिया से रंजन कुमार,नंदलाल उरांव, पवन कुमार गुप्ता, नवल किशोर सिंह, मुबैद अख्तर, सहिया, सेविका पियर एजुकेटर प्रकाश कुमार, कृष्णा कुमार इत्यादि शामिल थे |

Related posts

शिक्षकों ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

hansraj

डीजीपी ने किया कोर्ट कैंपस का निरीक्षण

hansraj

हजारीबाग के चर्चित समाजसेवी अभी अभिषेक कुमार ने प्रदेशवासियों को महाअष्टमी की दी बधाई

hansraj

बरवां में श्री राम जन्म भुमि की पुनीत अक्षत पात्र वितरण का युवा नेता गौतम ने किया शुभारंभ

jharkhandnews24

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग व अमानत का कोर्स शुरू, नामांकन जारी

jharkhandnews24

इंटर परीक्षा में डिजायर क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, 50 छात्रों ने टॉप स्कोरर में बनाई जगह

hansraj

Leave a Comment