शिक्षकों ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ बैनर तले जिले के माध्यमिक शिक्षक प्लस टू एवं उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा मौके पर शिक्षकों ने बताया कि जिले में शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे शिक्षकों को काफी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है वही एसीपी प्रोन्नति मातृत्व अवकाश मेडिकल लाभ नहीं मिल पा रहा है शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक गर्मी के छुट्टी के दौरान भी पंचायत चुनाव में काम करने का कार्य किया है एवं अपने दायित्व का निर्वहन किया है ज्ञापन में उपायुक्त से मांग किया गया है कि माह के 5 तारीख तक सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जाए साथ ही एस सी पी का लाभ देने मातृत्व अवकाश का लाभ देने मेडिकल की सुविधा देना पदोन्नति देने 2019 में नियुक्त हुए शिक्षकों का सेवा पुस्तिका खोलने सहित अन्य मांग शामिल है