इंडियन एंथम स्कूल की छात्रा इशु कुमारी ने पूरे राज्य में छठी स्थान लाकर विद्यालय का नाम किया रौशन
झारखंड न्यूज24 : बरही
बरही प्रखण्ड के बरसोत पंचायत स्थित श्रीनगर में संचालित इंडियन एंथम स्कूल की छात्रा इशु कुमारी ने पूरे राज्य भर में छठा स्थान लाकर न सिर्फ विद्यालय का नाम रौशन किया है बल्कि बरही का नाम भी रौशन की है। विद्यालय के निदेशक सुधाकर यादव ने जानकरी देते हुए बताया कि विद्यालय से सभी छात्र प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होकर विद्यालय और अपने गांव का नाम रौशन किया है। बताया कि विद्यालय के छह छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाया है वहीं अन्य छात्र छात्राओं ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है। इशु कुमारी के अलावा संस्थान के अश्विनी कुमारी ने 93.40 प्रतिशत, चंचला कुमारी ने 91.80 प्रतिशत अंक लाकर संस्थान को गौरवान्वित किया हैं। बताया कि संस्थान इंडियन एंथम स्कूल के 31 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होकर संस्थान व गांव का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं के सफलता के पीछे प्रधानाचार्य सुनील सोनी, शिक्षक हरिशंकर, घनश्याम, विश्वनाथ, राधा रमन, डीएन, राजेश कुमार, लक्ष्मी चौरसिया, बिंदु मिश्रा, दीपा वर्मा, रिचा गुप्ता, अर्चना सुमन सहित विद्यालय के अन्य शिक्षको का योगदान रहा है। संस्थान के शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया है।