दारू प्रखण्ड के रिया कुमारी इनटर जैक कि परिछा में स्टेट टापर बनी|
झारखण्ड न्यूज 24 – दारू |
संवाददाता – बबलू मेहरा |
दारू प्रखण्ड के रामदेवखैरिका पंचायत के रिया कुमारी इनटर शनकाय में 489 अंक 98%लाकर स्टेट टापर बनी| रिजल्ट आते ही पूरे परिवार वाले झूम उठे इस सुहाने खुसी के पल में|देखते ही देखते बधाई देने वालों की कतार लग गई |परिवार के सभी लोग फूले नहीं समा रहे थे बेटी की इस चमत्कार से|रिया एक किशान परिवार विलोंग करती है, रिया के पिता पेशे से किशान और जमीन अमीन हैं|रिया के चाचा सदर विधायक मनिश जैसवाल के विधायक प्रतिनिधि हैं, दारू प्रखण्ड के| रिया के पिता भुवनेश्वर प्रसाद ने एक खास मुलाकात में ये बताएं कि जिला टापर बन सकती थी ये हमें पूर्ण रूप से विश्वास था लेकिन हमने कभी ये नहीं सोंचा था कि हमारी बेटी स्टेट टापर बनेगी, लेकिन ये परिणाम हमारी बेटी की मेहनत का परिणाम है|रिया ने हमे ही नहीं ब्लकि अपने मेहनत से पूरे झारखण्ड को अपनी प्रतिभा से गौरवान्वित कि है| रिया ने बताई कि इस सफलता के पीछे हमारे माता – पिता और अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम है|