अग्निपथ योजना वापस ले केंद्र सरकार : सुधीर मंगलेश
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि अग्नीपथ योजना देश के युवाओं को स्वीकार नहीं है। केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना वापस आंदोलन चल रहा है। देश के युवा किसी कीमत पर इस योजना को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में आई तो देश के 2 करोड़ युवाओं को प्रत्येक साल नौकरी देने की बात कही थी। लेकिन दुर्भाग्य है कि ऐसा नहीं हुआ अग्निपथ योजना ना तो के लिए मौत का फरमान है इसे रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि देश में लगातार आंदोलन चल रहा देश की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। युवा सेना बहाली के लिए दिन – रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिल सिर्फ चार साल के लिए युवा मरने क्यों जायें उन्होंने कहा कि चार साल के बाद जब ये बेरोजगार हो जायेंगे तो फिर युवा क्या करेंगे। देश प्रधानमंत्री व रक्षा से उन्होंने निवेदनपूर्वक अग्नीपथ योजना को रद्द करके में परमानेंट बहाली करने की मांग की है। ये योजना ना देश हित में है और ना ही युवाहित में।