दुर्गा सोरेन सेना का सदस्यता अभियान संपन्न
पूर्व जिला परिषद सदस्य सह क्रांतिकारी नेता झरी मुंडा ने थामा दुर्गा सोरेन सेना का दामन
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़- सोमवार को दुर्गा सोरेन सेना की सदस्यता अभियान दुर्गा सोरेन सेना के रामगढ़ जिला कार्यालय रामगढ़ में संपन्न हुई । इस सदस्यता अभियान के मुख्य अतिथि केंद्रीय मुख्य पर्यवेक्षक सह प्रधान महासचिव बिरसा हंसदा उपस्थित हुए । जबकि सदस्यता कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष सुबोध ठाकुर के नेतृत्व मे हुई । वही पतरातू प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य क्रांतिकारी नेता झरी मुंडा ,देवनाथ यादव ,बीरू मुंडा, रविन्द्र कुमार,रोहित मुंडा के साथ दर्जनों लोगों ने दुर्गा सोरेन सेना का दामन थामा । वही मौकें पर केंद्रीय मुख्य पर्वेक्षक बिरसा हंसदा ने लोगों को संबोधित कर कहा कि दुर्गा सोरेन सेना आज के दौर मे एक बहुत बड़ा सामाजिक संगठन बन कर उभर चुका है। तथा इस संगठन में दबे कुचले लोगों तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को समुचित लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है । दुर्गा सोरेन सेना की कार्यशैली से प्रभावित होकर लोग अपने स्वेक्षा से दुर्गा सोरेन सेना का दामन थामा रहे है । वही क्रांतिकारी नेता झरी मुंडा ने कहा की मै कई बार जल ,जंगल जमीन की लड़ाई के दौरान जेल जा चुका हुं।गरीबो के हक अधिकार की लड़ाई बेखुबी से दुर्गा सोरेन सेना लड़ेगी । इसमे सभी वर्गों के लोगों को जोड़ा जाएगा । आज के समय मे दुर्गा सोरेन सेना साफ सुथरा संगठन है । लोगों को दुर्गा सोरेन सेना का साथ देना चाहिए । यही एक संगठन है जो गरीब ,दलित, पिछड़ा ,आदिवासी ,मूलवासी के बारे में सोचती है। मै अपने सैकडों समर्थकों के साथ पतरातू प्रखंड एवं बड़कागांव विधानसभा में दुर्गा सोरेन सेना एक अलग पहचान बनाएउगा
। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय पदाधिकारी , जिला पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ क्षेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।