पाकुड़ उपायुक्त के नाम साइबर ठगों ने बनाया फेक फेसबुक आईडी
आधिकारियों और आम लोगों से ठगी करने की कोशिश
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
पाकुड- उपायुक्त वरुण रंजन के नाम पर साइबर अपराधियों ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों व आम लोगों से पिछले कुछ दिनों से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे है । इसकी जानकारी मिलते ही मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है जबकि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने यह जानकारी दी है । जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक मोबाइल नम्बर 7207912008 द्वारा उपायुक्त पाकुड़ के नाम फेक फेसबुक आईडी बनाकर जिले के अधिकरियों और आम लोगो को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजा गया और उसके बाद उससे राशि और गिफ्ट मांगे गए । कुछ अधिकरियों को जब संदेह हुआ तो इसकी जानकारी उपायुक्त वरुण रंजन को दी गई । वही सूचने मिलते ही उपायुक्त ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । इधर पुलिस छानबीन में जुट गई है । उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले के अधिकरियों, शुभचिंतकों और आमजनों से अपील करते हुए कहा कि किसी के झांसे में न आएं और यदि कोई भी अधिकरियों फोटो वाले आईडी से राशि या गिफ्ट मांगी जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस को दे ।