May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग डिस्टिक जूनियर ट्रेनिंग कैंप एवं सिलेक्शन ट्राइल का हुआ आयोजन

Advertisement

हजारीबाग डिस्टिक जूनियर ट्रेनिंग कैंप एवं सिलेक्शन ट्राइल का हुआ आयोजन

75 से भी अधिक खिलाड़ी हुए शामिल

किक बॉक्सिंग झारखंड में तेजी से आगे बढ़ रहा है : हर्ष अजमेरा

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा हजारीबाग डिस्टिक जूनियर ट्रेनिंग कैंप एवं सिलेक्शन ट्रायल के एक दिवसीय आयोजन शहर के आकाशदीप होटल में किया गया। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीम मॉडल स्कूल के प्राचार्य तामीरुद्दीन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ हुई। जिसके बाद हजारीबाग डिस्टिक स्पोर्ट्स बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिसके उपरांत सदस्यों के द्वारा मोमेंटो देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके बाद पदाधिकारियों ने अन्य अतिथियों का स्वागत किया जिसके उपरांत अतिथियों ने आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया। जिसके पश्चात डेमो किक बॉक्सिंग का अभ्यास कराया गया जिसके उपरांत प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सबसे पहले दो युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। कार्यक्रम में ट्रेनर के रूप में प्रवीण कुमार रामगढ़ निवासी किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम में कुल 75 से भी अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम में कुल 10 टेक्निकल सदस्यों के द्वारा खिलाड़ियों को चयनित किया गया। सफल खिलाड़ियों को झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट के द्वारा आयोजित 6 अगस्त को रांची स्थित खेल गांव जाएंगे। मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैं आप सभी के साथ सदैव खड़ा हूं। किक बॉक्सिंग झारखंड में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेरी शुभकामनाएं सभी खिलाड़ियों के साथ हैं हजारीबाग में बेहतर प्रदर्शन के साथ यह रांची में आयोजित कार्यक्रम में अपने शहर हजारीबाग का नाम रौशन करें। साथ ही कहा कि किकबॉक्सिंग को बढ़ावा देने देने के लिए हम सहयोग करेंगे ताकि आगे जाकर बच्चे किक बॉक्सिंग में सफल हो सके। मौके पर अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि किक बॉक्सिंग खेल को हजारीबाग में कुछ दिन पूर्व भी प्रारंभ किया गया है। हर्ष अजमेरा का साथ और सहयोग रहा तो किक बॉक्सिंग को हम लोग हजारीबाग के हर खिलाड़ियों के जुबां पर ला सकेंगे। साथ ही कहा की आने वाले समय में किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलने के लिए सक्षम हो सकेंगे। मौके पर महा सचिव चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि हजारीबाग जिले में किक बॉक्सिंग को आगे बढ़ाने में लगे हैं। और यह बताते हुए बहुत ही हर्ष होता है कि 2028 में ओलंपिक में किकबॉक्सिंग को शामिल किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा, महासचिव चंद्रप्रकाश उपाध्याय, सह सचिव प्रेम कुमार, मुकेश दास, सदस्य प्रिया प्रत्यक्षा, प्रमोद यादव, मनीष राज, राज वर्मा, संजय कुमार,उज्जवल कुमार, बिनु कुमारी, मधु कुमारी, उज्जवल नीलाभ, अजय कुमार, अमित कश्यप, बंटी साहा सहित कई लोग शामिल थे।

Advertisement

Related posts

कांग्रेस नेता संतोष देव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग

hansraj

बाबा बैद्यनाथधाम की पावन नगरी में आकर धन्य हो गया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।

hansraj

पशुपालन विभाग से 140 लाभुक ने 90% अनुदान पर बतख चुजा का लिया लाभ

hansraj

हंसडीहा थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे से झूलकर 33 वर्षीय महिला ने गंवाई अपनी जान

hansraj

मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा स्थित एसबीआई बैंक में हुई लूट

hansraj

द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के निर्णय का प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने किया स्वागत

hansraj

Leave a Comment