May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

बाबा बैद्यनाथधाम की पावन नगरी में आकर धन्य हो गया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।

Advertisement

बाबा बैद्यनाथधाम की पावन नगरी में आकर धन्य हो गया मुख्यमंत्री
हेमन्त सोरेन।

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट

Advertisement

राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी ने 1 करोड़ 13 हजार 6 सौ तेईस रूपये का ऋण वितरण किया गया।

मंत्री हफीजुल हसन साहब ने कहा कि जानकारी के आभाव में आमजन सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते। सभी लोग के जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाते हुए सरकार की ूयोजना का लाभ लेने हेतु लोगों को जागरूक करें। सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके

पिछले दो वर्षों में केवल सड़क, सिचाई एवं पेयजल की योजनाओं पर हमने संथाल परगना क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक की योजनाएँ स्वीकृत की गयी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ..*

सिकटिया सिंचाई परियोजना, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड में सिंचाई, गोड्डा में हरना नहर की मरम्मती, गुमानी और अजय बराज पर भी काम किया जा रहा हैः- मुख्यमंत्री….

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अब युवा स्वरोजगार कर अपने काम काम के मालिक खुद बन रहे हैंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।

राज्य में दशकों से लटकी नियुक्तियों को भरते हुए हम आगे बढ़ रहे हैंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए राजकीय श्रावणी मेला का होगा भव्य व बेहतर आयोजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन .

राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एवं अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया गया..

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन देवघर एयरपोर्ट पर हुआ, जिसके पश्चात एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केकेएन स्टेडियम में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम शामिल हुए। इस मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन , मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री चंपई सोरेन जी,एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गयी

इसके अलावे राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया है। जब से सरकार बनी है आमजनों की समस्याओं को दूर करना सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता रही है। सरकार बनने के बाद वैश्विक महामारी कोरोना राज्य के विकास के पहिए को धीमा करने का कार्य किया है लेकिन जैसी ही स्थिति सामान्य हुई राज्य के विकास का पहिया तेजी से दौड़ पड़ा है सरकार के विकास कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। आम जनों की समस्याओं को सरकार उनके दरवाजे पर आकर दूर करने का कार्य कर रही है। साथ हीं उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान देश के साथ-साथ राज्य की सभी व्यवस्थाएं ठप पड़ गई। यहां के लोग जो दूसरे राज्यों में रोजगार कर अपना जीवन यापन करते थे उन्हें सड़कों पर पैदल चलते हुए पूरे देश ने देखा, स्थिति इतनी भयावह थी कि वह आज भी लोगों के जेहन में है। वैसी स्थिति में भी राज्य सरकार ने पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया हमारे राज्य के लोग जो अन्य राज्यों में काम करते थे उन्हें सरकार ने हवाई मार्ग रेल मार्ग तथा अन्य माध्यमों से उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया है

इसके अलावे अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पिछले दो वर्षों में केवल सड़क, सिचाई एवं पेयजल की योजनाओं पर हमने संथाल परगना क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक की योजनाएँ स्वीकृत की है। साथ हीं संथाल परगना के 6 जिलों में करीब 6400 करोड़ रूपये की लागत से तेरह हजार ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं पर काम चल रहा है। जिससे बारह लाख परिवार को फायदा होगा। वहीं एक सौ तीस नए चेकडैम के निर्माण एवं पचास पुरानी मध्यम सिंचाई योजनाओं की मरम्मती करा कर बारह हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचित किया जाएगा। इन योजनाओं पर भी सरकार द्वारा करोड़ों रूपये खर्च की जा रही है। 500 करोड़ रूपये का लागत से सिकटिया सिंचाई परियोजना को स्वीकृत किया गया है, जिससे देवघर एवं जामताड़ा जिला के 24 पंचायतों के पंद्रह हजार एकड़ जमीन पर सिंचाई किया जा सकेगा। वहीं मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड के बाईस हजार एकड़ जमीन पर सिंचाई के लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है। इसके अलावे 125 करोड़ से गोड्डा में हरना नहर का मरम्मती, तीन सौ साठ करोड़ से गुमानी बराज का अवशेष कार्य एवं एक सौ अठारह करोड़ से अजय बराज के नहर का भी मरम्मती किया जा रहा है। पुरे संथाल परगना में दो सौ पच्चास किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण एवं करीब सात सौ किलोमीटर सड़कों का मरम्मती कार्य को स्वीकृत किया जा चूका है। साथ ही संथाल परगना में करीब 90 करोड़ रूपये की लागत से 82 विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें प्रथम चरण में 20 विद्यालयों में कार्य प्रारंभ किया जा चुका है एवं शेष में शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। संथाल परगना में 118 छात्रावास है। सरकार इन सभी को रहने लायक बनाने जा रही है। साठ छात्रावासों का मरम्मती कार्य चालू हो चुका है। शेष पर इसी साल कार्य प्रारंभ हो जाएगा। हम चालीस करोड़ रूपया इन सभी 118 छात्रावासों के जिर्णाेद्धार पर खर्च कर रहे है। साथ ही इन सभी में रसोईया, चौकीदार और सफाईकर्मी भी उपलब्ध कराया जाएगा

राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम के तहत 08 जिलों से 20 लाभुकों के बीच परसम्पितियों का वितरण किया गया, जो कि इस प्रकार हैंः-दुमका जिले से विनय कुमार मरांडी को टेन्ट हाउस हेतु 15 लाख, बेरोनिका हेम्ब्रम को जेनरल स्टोर हेतु 5 लाख एवं पीयुष कुमार को स्कॉरपियो वाहन हेतु 15,61,233 रूपये की राशि स्वीकृत की गयी। साथ हीं गोड्डा जिले से ओनिता मुर्मू को बकरी पालन हेतु 50 हजार एवं कासिम अंसारी को सिलाई दुकान हेतु 50 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी। पाकुड़ जिले से अनोली बास्की को कृषि कार्य हेतु 50 हजार, मो0 नाजिमुद्दीन को टीवी/मोबाईल मरम्मत की दुकान हेतु 50 हजार एवं तनमय कुमार साहा को स्टुडियो दुकान 50 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी। साहेबगंज जिले से सद्दाम हुसैन को स्टेशनरी दुकान हेतु 50 हजार एवं नजरूल हक को बकरी पालन हेतु 10 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी। जामताड़ा जिले से राजकुमार देव को राशन दुकान हेतु 50 हजार एवं सुनील मुर्मू को कम्प्यूटर सेंटर हेतु 50 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी। गिरीडीह जिले से किसुन सोरेन को फेरी दुकान 50 हजार एवं विरेन्द्र दास को सब्जी दुकान हेतु 50 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी। धनबाद जिले से हराधन रजक को दाना कारखाना हेतु 250 हजार, सामु कुमार दास को कपड़ा दुकान हेतु 25 हजार एवं पिंटु कुमार मंडल को सीमेंट चिप्स दुकान हेतु 15 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा देवघर जिले से नन्दलाल बास्की को शुकर पालन हेतु 50 हजार, नरेन्द्र दास को राजमिस्त्री ठेलापटरा हेतु 5 लाख एवं कंचन कुमारी को सिलाई दुकान हेतु 50 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति दी गयी

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा राज्य खनिज संपदा से परिपूर्ण है। लेकिन इसका कोई भी लाभ राज्य सरकार नहीं मिलता है। राज्य अपना हक लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के हजारों करोड़ रुपए बैंकों के पास जमा है। बैंकों का दायित्व है कि वे राज्य वासियों को लॉन की सुविधा आसान प्रक्रिया में उपलब्ध कराएं लेकिन ऐसा नहीं होता है। आगे उन्होंने कहा कि लैम्प्स, पैक्स, कॉपरेटिव बैंक तथा ग्रामीण बैंक की व्यवस्था ठीक करेंगे, ताकि लोगों को ऋण लेने में कठिनाई नहीं हो। राज्य सरकार एससी एसटी तथा ओबीसी को 50 हज़ार से 25 लाख तक का ऋण व्यवसाय हेतु उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सब्सिडी तथा बहुत ही कम ब्याज की व्यवस्था के वाहन भी उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से यहाँ के युवा सशक्त होंगे। वहीं दूसरी ओर मात्र 251 दिनों में सरकार ने जेपीएससी की परीक्षा करा कर तथा सारी प्रक्रिया पूरी कर यहां के युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का भी कार्य किया है। आगे उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू कर सरकार ने राज्यवासियों को एक नई सौगात दी है। पूर्व में पेंशन हेतु निर्धारित लक्ष्य के कारण कई योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाता था। सरकार ने आमजनों की कठिनाइयों को दूर करते हुए यह प्रावधान किया है कि अब हर योग्य विधवा, विकलांग तथा वृद्ध को पेंशन दी जाएगी। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि अपने आसपास ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो योग्य हैं तथा उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों को प्रखंड कार्यालय तक पहुंचाने का कार्य करें सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण लोगों को भूखे नहीं रहना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने 15 लाख ग्रीन राशन कार्ड गरीबों को निर्गत किए हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज नई चुनौतियां तथा बाधाओं के साथ राज्य सरकार विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। बाबा नगरी देवघर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार है इस एयरपोर्ट में देश सी ही नहीं विदेश से भी लोग आएंगे। एयरपोर्ट को बनाने में राज्य सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एयरपोर्ट के निर्माण में राज्य सरकार का योगदान को इनकार नहीं किया जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन बहुत ही बेहतर ढंग से किया जाएगा उन्होंने आम जनों से भी अपील की कि कोविड-19 का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सावधानी और सतर्कता के साथ इस आयोजन को सफल बनाना है। उन्होंने आमजनों से कहा कि सरकार का दरवाजा आपके लिए 24 घंटे खुला है। सरकार हरेक के साथ हर संकट पर खड़ी है। वहीं उन्होंने अधिकारियों को आमजनों के साथ बेहतर व्यवहार करने का आग्रह और निदेश दिया, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार ने घर के द्वार पर जाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया है। सरकार की योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से यहां के युवा सशक्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे सरकार ने जो कार्य किया है उसकी चर्चा पूरे देश मे हुई। सरकार ने एक जबरदस्त मिशाल देश के समक्ष पेश की है। आगे उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार है, आपके समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचे इस संकल्प के साथ सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके अलावे मुख्यमंत्री एवं अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ हीं कार्यक्रम के उपरांत देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी को स्मृति चिन्ह् भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। वहीं सरकार के मंत्रियों व उपस्थित अतिथियों को वरीय अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया

राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन मंत्री हफीजुल हसन द्वारा किया गया। अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जानकारी के आभाव में आमजन सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते। सभी लोग के जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाते हुए सरकार की योजना का लाभ लेने हेतु लोगों को जागरूक करें। सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके

इसके अलावे कार्यक्रम के समापन के पश्चात मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी ने बाबा बैद्यनाथ पूजा-अर्चना कर राज्य के समग्र विकास की कामना की

इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख , मंत्री हफीजुल हसन, माननीय गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, विधायक जामताड़ा डॉ0 इरफान अंसारी, माननीय विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप कुमार यादव, पूर्व विधानसभा स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कल्याण विभाग के सचिव केके सोन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आदिवासी कल्याण आयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा, संथाल परगना कमिशनर, पुलिस उप महानिरीक्षक, उपायुक्त जामताड़ा, उपायुक्त पाकुड़, उपायुक्त गिरीडीह, पुलिस अधीक्षक देवघर, उप विकास आयुक्त दुमका, उप विकास आयुक्त देवघर, नगर आयुक्त देवघर, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, मधुपुर व गोड्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे। वही बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान पंडा धर्मरक्षणि के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, नरसिंह मुर्मू,महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री कृष्णनंद झा, समन्वय समिति के सदस्य बाबा झा, सूरज झा, अजय मिश्रा, राहुल चंद्रवंशी,नुनु सिंह, मीडिया प्रभारी समीर आलम, प्रकाश पांडे, संतोष पांडे, एवं तीर्थ पुरोहित समाज के लोग आदि उपस्थित थे।

Related posts

प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना विषय पर वेबी नार का आयोजन

hansraj

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 19 दिसंबर को बरकट्ठा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

hansraj

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संग हजारीबाग सदर विधायक ने इचाक बुढ़िया माता मंदिर में टेका माथा

jharkhandnews24

उपायुक्त ने जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले आए, सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में याद किए गए चाचा नेहरू

jharkhandnews24

मंत्री के संज्ञान के बाद डुमरसोता गांव में पहुंचा एंबुलेंस। भोला राम को इलाज के लिए लेकर हुआ रवाना।

hansraj

Leave a Comment