October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना विषय पर वेबी नार का आयोजन

Advertisement

प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना विषय पर वेबी नार का आयोजन

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजित संतोषी की रिपोर्ट

Advertisement

देवघर। विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी विद्यापीठ बी.एड.कॉलेज में “प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना विषय” पर वेबी’नार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्राध्यापिका अपर्णा झा द्वारा किया गया। उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक जागरूकता पर बल दिया। उनके अनुसार किसी भी देश की विकास का मापदंड सिर्फ उसकी आर्थिक स्थिति नहीं बल्कि उस देश की पर्यावरण परिस्थिति पर भी होना चाहिए। बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन ने अपनी कविता के माध्यम से यह संदेश दिया कि सिर्फ पौधा लगाना ही नहीं उसे बचाना भी है। अमलेश झा, दामिनी केसरी, लवली कुमारी और मीनू कुमारी ने भी प्रकृति के संरक्षण का महत्व के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस इकाई दो की कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती दुर्गा भौमिक ने किया। उन्होंने बताया कि जीवन को और अधिक प्राकृतिक बनाने के लिए पूरे विश्व भर के पर्यावरण के कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस अभियान की स्थापना की गई आजकल पर्यावरण का मुद्दा बहुत बड़ा मुद्दा है जिसके बारे में सभी को जागरूक होना चाहिए और इस परेशानी का सामना करने के लिए अपने सकारात्मक प्रयासों को करना चाहिए । प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में सकारात्मक बदलाव को लाने के लिए विद्यार्थियों के रूप में किसी भी देश के युवा सबसे बड़ी उम्मीद है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुचि कुमारी, दीनदयाल, निधि शरण ,अंजली कुमारी ,चंदन कुमार, अमित कुमार, नेहा, अनिंदा, अरुण, सुबोध आदि छात्र-छात्राओं की सराहनीय भागीदारी रही।

Related posts

प्रमुख मनोज रजक ने दुलमाहा में किया सड़क का उद्घाटन

hansraj

मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 2 हजार विद्यार्थी होंगे सम्मानित: आलोक कुमार दूबे

jharkhandnews24

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का बुलंद किया नारा, ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से किया गया सचेत

jharkhandnews24

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर की गई समीक्षा बैठक.

hansraj

रक्तदान को महादान समझते हैं युवा व समाजसेवी- प्रेसिडेंट अजहर आलम

hansraj

75 वर्षों बाद चतरा को मिलेगी पैसेंजर ट्रेन की बड़ी सौगात

hansraj

Leave a Comment