जिला पत्रकार संध ने की नगर इंस्पेक्टर की शिकायत
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर. सर्टिक हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देवघर जिला पत्रकार संध की ओर से मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया. इस सात सूत्री मांगो में जिला पत्रकार संघ ने सबसे पहले देवघर नगर थाना के इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है देवघर जिला पत्रकार संघ का आरोप है कि नगर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के द्वारा एक पत्रकार को बेवजह हिरासत में लेकर गाली -गलौज और मारपीट की गई. इसके साथ ही पूर्व में भी एक पत्रकार के साथ मारपीट करने का आरोप नगर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह पर लगाया गया. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गयी. इसके अलावा मांगो में पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ देने व दो दिवंगत पत्रकारों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता देने की मांग की गई. इस मामले में मुख्यमंत्री ने पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में उपायुक्त से त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है. शिकायतकर्ता में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जेम्स नवाब, बबलू साह, अजित कुमार संतोषी, विजय सिन्हा, विजय शर्मा ,गुड्डो झा समेत अन्य पत्रकार शामिल थे.