May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा हुआ संपन्न, 100 से भी अधिक खिलाड़ी हुए परीक्षा में शामिल

Advertisement

जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा हुआ संपन्न, 100 से भी अधिक खिलाड़ी हुए परीक्षा में शामिल

खिलाड़ियों को हर संभव मदद करना हमारा लक्ष्य है : हर्ष अजमेरा

संवाददाता : हजारीबाग

शहर के डिस्ट्रिक्ट मोड़ के समीप आयोजित हजारीबाग ताइक्वांडो संघ एवं नॉकआउट ताइक्वांडो के द्वारा जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी सह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह एथलेटिक्स संघ के सचिव अजीत साहू एवं समाजसेवी राज वर्मा शामिल हुए। हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के द्वारा सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद ताइक्वांडो अभ्यास कर बच्चों ने अतिथियों के सामने पेश किया। झारखंड ताइक्वांडो संघ के निर्देशानुसार ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के विभिन्न ताइक्वांडो क्लब एवं एकेडमी स्कूल के 100 से भी अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा कलर बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बतौर अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने लक्ष्य की और ध्यान को आकर्षित रहिए हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं। आप खिलाड़ियों को हर संभव मदद करना हमारा लक्ष्य है। हजारीबाग ताइक्वांडो संघ एवं नॉकआउट ताइक्वांडो के पदाधिकारियों ने कहा कि हर्ष अजमेरा के द्वारा हजारीबाग जिले के ताइकांडो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर में सहयोग प्रदान किए हैं जिसके कारण खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए उत्तम सुविधा उपलब्ध कराएं हैं जिससे हजारीबाग के खिलाड़ी बेहतर अभ्यास कर पा रहे हैं। हजारीबाग में ताइक्वांडो में बढ़ते हुए लोकप्रियता और यहां के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख राष्ट्रीय व राज्य स्तर में पदक जीतने पर भविष्य में हर्ष अजमेरा ने हर संभव खिलाड़ियों को सहायता के लिए आश्वासन दिया है। मौके पर हजारीबाग ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, सह सचिव एवं प्रशिक्षक चंदन राणा, रोशन गुप्ता, रोशन चौहान, प्रशिक्षक निरंजन यादव, सुमन सौरभ उपस्थित थे वही नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के सीनियर खिलाड़ी सलोनी नयन शर्मा, आलोक रंजन, विश्वजीत अर्पित, सौम्या उदित, किशोर आनंद ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाया।

Advertisement

Related posts

बड़ा अखाड़ा में माघ महोत्सव का हुआ शुभारंभ, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हुए शामिल

jharkhandnews24

हजारीबाग यूथ विंग ने विद्यार्थियों एवं जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

jharkhandnews24

मुन्ना सिंह को कांग्रेस में शामिल किए जाने पर निसार खान ने दी बधाई

jharkhandnews24

डॉ आरसी मेहता ने बरकट्ठा के विभिन्न गांव का भ्रमण किया. कहा देश के लिए महंगाई, बेरोजगारी अकाल, घूसखोरी दुखद

hansraj

हाथियों के द्वारा हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

hansraj

क्लोन चेक से अवैध निकासी, डीएमएफटी अकाउंट से उड़ाए 32 लाख रुपये, मामला दर्ज

jharkhandnews24

Leave a Comment