May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

क्लोन चेक से अवैध निकासी, डीएमएफटी अकाउंट से उड़ाए 32 लाख रुपये, मामला दर्ज

Advertisement

क्लोन चेक से अवैध निकासी, डीएमएफटी अकाउंट से उड़ाए 32 लाख रुपये, मामला दर्ज

संवाददाता : रामगढ़

रामगढ़ जिले के चट्टी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डीएमएफटी के एकाउंट से क्लोन चेक के माध्यम से 32 लाख 21 हजार की अवैध निकासी की गई है। इसको लेकर चट्टी बाजार बीओआई की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नलिनी सिन्हा ने रामगढ़ थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इन पर फर्जी चेक क्लोन कॉपी का उपयोग कर अवैध निकासी का आरोप लगाया गया है। अवैध निकासी की जानकारी के बाद बैंक ऑफ इंडिया की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नलिनी सिन्हा ने रामगढ़ थाने में लिखित शिकायत की। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि विशाल कुमार, मो. फजतुर रहमान मल्लिक, एसके मोनिरूल इस्लाम, विजय कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक का उपयोग किया। इनके द्वारा अपने अलग-अलग बैंकों के खातों में इस चेक को प्रस्तुत करते हुये गैर-कानूनी तरीके से 32 लाख 21 की राशि की अवैध निकासी की गई। रामगढ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के चट्टी बाजार के शाखा के खाता संख्या 58891011008691 के आठ फर्जी चेक क्लोन्ड कॉपी का उपयोग करते हुए राशि को गबन किया है। सभी पेमेंट 17, 18 व 19 अगस्त को किया गया है। इस मामले की जानकारी 22 अगस्त को डीएमएफटी अकाउंट के खाताधारक (ग्राहक) को हुई जब खाताधारक द्वारा बैंक स्टेटमेंट देखा गया। इसके बाद पता चला कि आठ चेक के माध्यम से अनाधिकृत रूप से निकासी कर ली गई है जबकि ओरिजिनल चेक ग्राहक के पास ही है।।सभी आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी कर फर्जी क्लोन्ड चेक का उपयोग कर ग्राहक को अनैतिक एवं गैरकानूनी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है। इसमें पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की गई है। रामगढ़ पुलिस ने कांड संख्या 204/23 के तहत भादवि की धारा संख्या 406 /420 /467 /468 /471 / 120बी-4-9 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। इस बाबत रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक की ओर से आवदेन दिया गया है। बैंक से फर्जी निकासी को लेकर मामला दर्ज कर दिया गया है। इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Related posts

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन के दुसरी सोमवार को पर दूध,बेलपत्र का किया गया वितरण

jharkhandnews24

25 सालों से हजारीबाग के कल्लू चौक स्थित चर्चित प्रतिष्ठान केशरी स्वीट्स एवं बेकरी अब नए स्वरूप में ग्राहकों को देगा सेवा

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन के प्रयास से गौ माता का हुआ ससमय इलाज

jharkhandnews24

मनरेगाकर्मियों के मानदेय वृद्धि सहित अन्य फैसले पर संचिका में दी गई मंजूरी

hansraj

आज प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसडीओ देवघर के नेतृत्व में चुनाव संपन्न कराया गया ।

hansraj

चितरपुर दक्षिणी के उप मुखिया बने एहसान उल्लाह

hansraj

Leave a Comment