मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा स्थित एसबीआई बैंक में हुई लूट
कल्याण सुमन की रिपोर्ट
मोहनपुर:- थाना क्षेत्र के सिरसा एसबीआई बैंक में आज 12 बजे दिन अज्ञात बैंक लुटेरों ने लगभग 17 लाख की लूट कर ली। ज्ञात जानकारी के अनुसार लुटेरे तीन मोटरसाईकिल से नकाबपोश हथियार के साथ 6 अपराधी आए थे। लुटेरे बैंक कर्मी को बंधक बनाकर सिरसा एसबीआई बैंक से लगभग 17 लाख की लूटपाट कर मोटरसाईकिल से घटना को अंजाम देकर लुटेरे देवघर की ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि बैंक में कैश वाहन आया था वाहन वहां से जाने के बाद अपराधियों ने बैंक के अंदर घुस के घटना को अंजाम दिए ग्राहक लुटेरों को देख कर मुकदर्शक रह गए और सभी डर से चुप रह गए। बाद में थाना को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सह दल बल के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ पवन कुमार एवं एसपी सुभाष चन्द्र जाट मौके पर पहुंची। पुलिस इस पर पूरी मामले की पड़ताल में जुट गई।