May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

न्याय के लिए बिगुल फूंक चुकी है युवा कांग्रेस – युवा जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग

Advertisement

न्याय के लिए बिगुल फूंक चुकी है युवा कांग्रेस – युवा जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग

सत्याग्रह मार्च राजेंद्र भवन कांग्रेस कार्यालय से नदिया स्थित वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर समाप्त की गई

Advertisement

सरकार सत्ता के नशे में चूर है वे राहुल गांधी को संसद से निकाल सकते हैं लोगों के दिलों से नहीं , गुलाम जिलानी

झारखंड न्यूज़ 24
ब्यूरो रिपोर्ट लोहरदगा

लोहरदगा:आज दिनांक 04 मार्च 2023 दिन मंगलवार को लोहरदगा युवा कांग्रेस कमिटी द्वारा राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में सत्याग्रह मार्च राजेंद्र भवन कांग्रेस कार्यालय से नदिया स्थित वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर समाप्त की गई ,जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग ने बताया कि आखिर ‘मोडानी’ संबंधों का राज क्या है? अडानी ग्रुप में शेल कंपनियों के माध्यम से निवेशित 20000 करोड़ रुपए किसके हैं? इन पर सवाल पूछने पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई। इस सत्याग्रह के माध्यम से मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक तानाशाही को पर्दाफाश करना है युवा कांग्रेस अब मैदान में उतर गई है। राहुल गांधी के न्याय के लिए बिगुल फूंकी जा चुकी है। जिला उपाध्यक्ष गुलाम जिलानी,ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है वे राहुल गांधी को संसद से निकाल सकते हैं लोगों के दिलों से नहीं , भारत जोड़ो यात्रा के जनसमर्थन से मोदी सरकार घबरा गई है और सदन में अडानी से उनके संबंध में प्रश्न पूछा गया तो उनकी स्थिति खिस्यानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। जिला उपाध्यक्ष दुर्गा उरांव ने कहा कि युवा कांग्रेस सत्याग्रह,संघर्ष और संग्राम के लिए तैयार है जिला ,राज्य से लेकर चरणबद्ध कार्यक्रम किए जाएंगे और जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर राहुल गांधी सत्य अहिंसा प्रेम और भाईचारे के आवाज को बुलंद करेंगे मौके पर जिला उपाध्यक्ष सोहैल अख्तर, विधानसभा अध्यक्ष इमरान आज़ाद अंसारी, परवेज सिद्दकी,जिला महासचिव रंजीत लकड़ा, जिला महासचिव इमरोज़ अंसारी,नगर अध्यक्ष तौसीफ आलम, नगर उपाध्यक्ष मुशर्रफ रजा,विनोद भगत,तिला उरांव,जावेद अख्तर,जयप्रकाश गुप्ता,फैयाज अंसारी,सुनील उरांव,संजय भगत,नकिंब अंसारी, अमस अंसारी, आशिक अंसारी, लक्छू उरांव,रोहित प्रजापति,संजय उरांव,राहुल पांडे,जब्बार अंसारी,सोनू, भुइंया,अमित मिंज,मुनव्वर आलम,खलील रजा, फैसल अंसारी, समशेर अंसारी,संजय उरांव,परवेज आलम आदि उपस्थित थे।


Related posts

नन्हे आर्टिस्ट रुद्रांश का कमाल, एक सप्ताह में मिले 5 लाख व्यूज

hansraj

झारखंड नियोजन नीति पूरे तरीके से त्रुटिपूर्ण थी – राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा

hansraj

दारू प्रखण्ड के रिया कुमारी इनटर जैक कि परिछा में स्टेट टापर बनी|

hansraj

ऑलमुंडा के ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन को लेकर उपायुक्त गुमला को ज्ञापन सौंपा

hansraj

विलंब शुल्क वापस ले विवि प्रशासन – जिलाध्यक्ष धीरज कुमार

hansraj

hansraj

Leave a Comment